राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 6 एलएनपी में नशा मुक्त जागरूकता कार्यशाला

( 543 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 25 07:09

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 6 एलएनपी में नशा मुक्त जागरूकता कार्यशाला

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 6 एलएनपी में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि कार्यशाला विद्यार्थियों के मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास की दिशा में उठाया गया एक सशक्त कदम साबित होगा। विद्यार्थियों से कहा कि नशा सिर्फ एक आदत नहीं बल्कि एक धीमा ज़हर है। यह पहले शरीर को तोड़ता है, फिर आत्मा को और अंत में सपनों को निगल जाता है। लोग सोचते हैं कि थोड़े से कुछ नहीं बिगड़ेगा, लेकिन सच यही है कि हर बड़ी बर्बादी की शुरुआत थोड़े से ही होती है।
नशा इंसान की सोचने-समझने की शक्ति छीन लेता है। आज की पीढ़ी हमारे देश की नींव है। यदि हम इन्हें नशे से बचा लें, तो एक समृद्ध भारत का निर्माण संभव है। हमें सिर्फ अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर या अफसर के साथ-साथ अच्छे नागरिक चाहिए, जो स्वयं जागरूक हो और समाज को भी प्रेरित करें। कार्यशाला में विद्यार्थियों को एक विशेष नशा मुक्ति सुरक्षा कवच बैज प्रदान किया गया। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे इस को हर दिन विद्यालय में पहनकर आयेंगे, ताकि यह उन्हें हर दिन उनके कर्तव्य की याद दिलाता रहे। अंत में कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.