स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सूलीडूंगर सनसेट प्वाइंट पर हुआ श्रमदान कार्यक्रम

( 443 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 25 06:09

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सूलीडूंगर सनसेट प्वाइंट पर हुआ श्रमदान कार्यक्रम

जैसलमेर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को जैसलमेर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सूलीडूंगर सनसेट प्वाइंट पर विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रोहित वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह सांदू, नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा, समाजसेवी दलपत हिंगड़ा, विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, नगर परिषद के कार्मिक, स्वयंसेवी संस्थाएं सहित आम नागरिकों ने भाग लेकर श्रमदान किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने क्षेत्र की साफ-सफाई की, प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को एकत्र कर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया तथा आमजन से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित श्रमदान कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कार्मिकों एवं नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं सभी ने जैसलमेर को स्वच्छ सुंदर बनाने का संकल्प लिया।

उल्लेखनीय है कि स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिले में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.