फेडरेशन ऑफ राजस्थान इंजीनियर उदयपुर संभाग द्वारा मनाया गया अभियंता दिवस

( 1276 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 25 02:09

उदयपुर, सोमवार को उदयपुर संभाग के सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत प्रसारण व वितरण निगम, उदयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जल संसाधन विभाग, पंचायती राज, हाउसिंग बोर्ड, आदि विभागों की संयुक्त तत्वाधान में अभियंता दिवस हर्षाल्लास के साथ पटेल सर्किल स्थित जलदाय विभाग के सभागार में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि इंजीनियर श्री अनिल शर्मा, अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ  राजस्थान इंजीनियर उदयपुर संभाग के संयोजक इंजीनियर शैलेंद्र चौहान, प्रमुख अतिथि इंजीनियर अनिल नेपालिया, इंजीनियर शैतान सिंह ,इंजीनियर वी.एस. सागर, ए.आर. कुरेशी, राकेश, मुकेश पुजारी थे ।
भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरया की 165 वी जयंती, 58 वा अभियंता दिवस सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरया की तस्वीर पर माल्यार्पण पुष्पांजलि दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया।
समारोह के संयोजक इंजीनियर शैलेंद्र चौहान ने स्वागत उद्बोधन के साथ इंजीनियर प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने, विश्वेश्वरया जी की प्रतिमा सार्वजनिक निर्माण विभाग गुलाब बाग परिसर में प्रतिमा लगाने पर जोर दिया एवं अभियंता दिवस को शिक्षित दिवस के भाति राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर अभियंता को सम्मानित करने, कनिष्ठ अभियंता की वेतन विसंगति को दूर करने, अभियंता के तर्कसंगत भक्तों का निर्धारण, समयबद्ध पदोन्नति, इत्यादि मांगो का पुरजोर समर्थन किया।
अभियंता अखिलेश शर्मा ने विश्वेश्वरया की जी जीवनी पर प्रकाश डाला
अभियंता श्री अशोक शर्मा ने अपने उद्बोधन में अभियंता को करतब विकी साथ अधिकारों के प्रति जागरुक होने का आह्वान किया।
अभियंता वी.एस. सागर, अभियंता श्री नरेंद्र धाकड ,अभियंता श्री राजेंद्र कोठारी, अभियंता श्री राकेश करण, अभियंता डी एन सिंह, अभियंता राकेश ने उदयपुर संभाग के समग्र विकास के लिए अभियांत्रिकी चुनौती के साथ सुझाव पर व्याख्यान प्रस्तुत किए।
समारोह के मुख्य अतिथि अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि संपूर्ण सृष्टि के रचियता ब्रहमाजी है तो पृथ्वी के निर्माण रचियता अभियंता हैं। सुई से लेकर रोबोट तक, कल कारखानों , चिकित्सा उपकरणों आदि के निर्माण में मानव जीवन को सरल भाषा बनाने का हर वस्तु का अविष्कार इंजीनियर द्वारा किया गया।
अभियंता जे के जैन ने बताया इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए 20 अभियंताओ का सम्मान किया गया
अभियंता श्री प्रदीप पवार ने बताया कि सभी विभागों में श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 अभियंता का सम्मान किया गया। फेडरेशन के संयोजक इंजीनियर महेश बयां, इंजीनियर अशोक उपाध्याय ने सभी पदोन्नति अभियंता का अभिनंदन किया।
अभियंता सी यादव गोपाल सिंह सिसोदिया, लोकेश निमावत, के.क.े रावल, दीपक सुहालका ने इंजीनियर प्रोटेक्शन एक्ट की संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया। समारोह का कुशलता से संचालन जे के जैन एवं प्रदीप पवार ने किया। अभियंता महेंद्र सिंहआहूजा मैं धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.