साहित्य और राष्ट्र निर्माण चिंतन कवि गोष्ठी 17 को

( 831 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 25 02:09


उदयपुर, 1 राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से बुधवार को अपराहन 3.30 बजे अकादमी पुस्तकालय भवन में साहित्य और राष्ट्र निर्माण चिंतन कवि गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि प्रो. श्रीनिवासन अय्यर करेंगे। मुख्य अतिथि वक्ता डॉ. विद्या पालीवाल होगी। अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि यह आयोजन कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजत्थान सरकार के सांस्कृतिक सूजन पखवाड़ा के अंतर्गत किया जा रहा है।
इसी क्रम में 18 सितम्बर को टीम नाट्य संस्था की सहभागिता में एकल कवि का रचनापाठ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रो. कुंदन माली का काव्यपाठ होगा। 24 सितम्बर, 25 को विद्यामदन सरल इस्ट्यटूट सोसायटी की सहभागिता में साहित्य और तकनीकी विषय पर साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसी दिन अकादमी पुस्तकालय भवन ने पं. दीनदयाल उपाध्याय पर केन्द्रित साहित्यक संगोष्ठी होगी। कहानी मंचन दिनांक 1 अक्टूबर को मौलिक आरगेनाईजेशन ऑफ फरको. आर्ट, उदयपुर की सहभागिता ने तथा बनफूल जनजातीय कलाकारों द्वारा विकसित भारत के रंग कला के संग का आयोजन होगा। 2 अक्टूबर को पाथेय संस्था की सहभागिता में कवि गोष्ठी एवं साहित्य संस्थान, जनार्दनराय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय की सहभागिता में कहानी लेखन पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.