ऐश्वर्या कॉलेज में ‘ऐश्वर्या प्रोत्साहन अवॉर्ड 2025’ का भव्य आयोजन* 

( 2111 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 25 16:09

ऐश्वर्या कॉलेज में ‘ऐश्वर्या प्रोत्साहन अवॉर्ड 2025’ का भव्य आयोजन* 

​ ऐश्वर्या कॉलेज में ऐश्वर्या प्रोत्साहन अवॉर्ड समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के 45 विद्यालयों के 300 से अधिक शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। ​कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभाग, गीतेश श्री मालवीय, गेस्ट ऑफ ऑनर , एमडी एनआईसीसी, डॉ. स्वीटी छाबड़ा, और स्पेशल गेस्ट ,एमडी अरुणोदय हैंडीक्राफ्ट, पुष्पेंद्र सिंह और एमडी रुक्मणि आर्ट्स, संतोष कालरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और कॉलेज का परिचय दिया। ​कार्यक्रम प्रभारी शमील शेख ने बताया कि यह अवॉर्ड समारोह शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि मालवीय ने अपने संबोधन में शिक्षकों को समाज का आधार स्तंभ बताते हुए कहा कि ऐसे समारोह शिक्षकों को और अधिक प्रेरित करते हैं। ​अतिथि डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि शिक्षक  हमारे जीवन को सही दिशा देते हैं। वे हमें सिखाते हैं कि कैसे चुनौतियों का सामना करना है, कैसे हार को जीत में बदलना है, और सबसे महत्वपूर्ण, कैसे एक बेहतर इंसान बनना है। इस कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के विद्यालयों एसेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल , भूपाल नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल, बोहरवाड़ी, बोहरा यूथ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,खांजी पीर ,सेंट्रल अकैडमी स्कूल, सेक्टर 3, सेंट्रल अकैडमी स्कूल, सेक्टर 5 ,गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूपालपुरा, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 11, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मनवा खेड़ा, गवर्नमेंट स्पेशल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,रेजिडेंसी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिकलवास, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देबारी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धार, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घास, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गढ़िया गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कालीवास, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कंथारिया, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नोएडा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओबरा कला, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, थूर, गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल, बाघोल, गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल पटिया, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेजिडेंसी , गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोगुंदा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मदार, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, शास्त्री सर्कल, हैप्पी होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रताप नगर, इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, गिरवा, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, बड़ी ,महिला मंडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीएम श्री फतेह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजस्थान महिला परिषद गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल,  सेंट जॉन नोबल सेकेंडरी स्कूल, सेंट मैथ्यू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द स्टडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवाली, गवर्नमेंट स्कूल, छोटी उन्दरी, एसआरएमजीएसएस स्कूल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शोभागपुरा  के शिक्षकों का सम्मान किया गया। समारोह में डॉ. रक्षा शर्मा ने अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया। डॉ. मंजू सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया, और मेघना विजयवर्गीय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.