ग्रामीण सेवा शिविर 2025 17 सितम्बर को जिले के 18 गांवों में आयोजित होंगे ग्रामीण सेवा शिविर

( 493 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 25 10:09

श्रीगंगानगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार ग्रामीणों की समस्याओं का निदान गांव में ही हो, इस बात को लेकर सरकार द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर 2025 प्रारम्भ किये जा रहे हैं।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित होंगे, जिसमें 16 विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर रहकर आमजन की समस्याओं का निदान करेंगे। जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण सेवा शिविर को गंभीरतापूर्वक लेकर अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निष्पादन करने का प्रयास किया जाये।
बुधवार को इन गांवों में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 17 सितम्बर को उपखण्ड गंगानगर में गांव कोठा व पक्की में, उपखण्ड रायसिंहनगर में गांव ठाकरी व ठण्डी में, उपखण्ड पदमपुर क्षेत्र के गांव नरसिंहपुरा व मांझूवास में, उपखण्ड विजयनगर क्षेत्र के गांव 24 जीबी व 28 जीबी में, उपखण्ड सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव रंगमहल व श्योपुरा में, उपखण्ड अनूपगढ़ के गांव 54 जीबी व 3 एनडी, उपखण्ड श्रीकरणपुर के गांव 15 ओ व तेजेवाला में, उपखण्ड घडसाना के गांव 6 डीडी एवं 9 पीएसडी एवं उपखण्ड सादुलशहर के गांव अलीपुरा व गदरखेड़ा में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
 उपखण्ड गंगानगर में 18 सितम्बर को हिन्दुमलकोट व ओड़की में, उपखण्ड रायसिंहनगर में गांव 30 पीएसए व लिखमेवाला में, उपखण्ड पदमपुर के गांव बींझबायला व 83 एलएनपी में, उपखण्ड विजयनगर क्षेत्र के गांव गोमावाली व कूपली में, उपखण्ड सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव भगवानसर एवं 8एसएचपीडी, उपखण्ड अनूपगढ़ के गांव 7 एसजेएम व कमरानिया, उपखण्ड श्रीकरणपुर के गांव 2 एफएफए व 61 एफ, उपखण्ड घडसाना के गांव 17 एमडी एवं 7 केएनडी, उपखण्ड सादुलशहर के गांव नूरपुरा व खेरूवाला शिविर आयोजित किये जायेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.