श्रीगंगानगर। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। श्रीगंगानगर जिले की कुल 342 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। 17 एवं 19 सितम्बर को विभिन्न बैंकों द्वारा 6 गांवों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री मुकेश कुमार जांगडा ने बताया कि 17 सितम्बर को पीएनबी द्वारा शिवपुर फतूही, उडसर, यूबीआई द्वारा ततारसर, केनेरा बैंक द्वारा ठेठार में शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 19 सितम्बर को बैंक डीसीसीबी द्वारा गांव ठुकराना में तथा पीएनबी द्वारा गांव उदयपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण एवं प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत नये खाते खोले जाएंगे तथा निष्क्रिय खातों के लिए री-केवाईसी की जाएगी। आयोजित शिविर स्थल पर आस-पास के नागरिक पहुंचकर लाभ ले सकेंगे।