श्रीगंगानगर। बीकानेर रेल मंडल प्रबंधक श्री गौरव गोविल ने सोमवार को अपने कार्यालय में रेलवे की रेसलर रीना सांगवान को सम्मानित किया। इस मौके पर खिलाड़ियों को प्रमोट करने वाले सीनियर डीसीएम श्री भूपेश यादव भी मौजूद रहे।
बीकानेर रेल मंडल के हिसार स्टेशन पर नियुक्त सीसी/टीसी, पहलवान रीना सांगवान ने विगत दिनों बुल्गारिया में 16 से 24 अगस्त तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल का नाम रोशन किया है।
रीना ने यह रजत पदक रोमानिया की अलेक्जेंडर को 55 किलोग्राम भार वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में हराकर प्राप्त किया था।
रीना मूलतः हरियाणा के चरखी, दादरी जिले के गांव झोझू खुर्द की निवासी है तथा 3 जुलाई 2025 को उत्तर. पश्चिम रेलवे के टैलेंट स्काउटिंग कोटा में भर्ती हुई थी।
उल्लेखनीय है कि रीना इस वर्ष अंडर-23 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में 55 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच चुकी है। इससे पहले भी वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है।
रीना की इस उपलब्धि पर बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है तथा भविष्य में सफलता हेतु शुभकामनाएँ दी हैं।