श्रीगंगानगर। नागरिक सुरक्षा श्रीगंगानगर को वर्ष 2025 में बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण के लिये लगभग 500 स्वयं सेवक मिल गये हैं। प्राप्त आवेदनों की मनोनयन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थियों में से नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों का चयन किया गया है।
नागरिक सुरक्षा की जिला नियंत्रक व जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि जिले के समस्त उपखण्ड क्षेत्रों के लिये नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक मनोनयन की प्रक्रिया विगत 9 एवं 10 सितम्बर को पूर्ण की गई। इसके तहत अभ्यर्थियों के लिये साक्षात्कार, शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण और विशेष योग्यता के अंक निर्धारित किये गये। मनोनयन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है। इनकी सूची संबंधित उपखण्ड कार्यालय पर चस्पा की गई है। मनोनयन पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को स्वयं के खर्च पर अवैतनिक बुनियादी प्रशिक्षण भी लेना अनिवार्य किया गया है।