पेपरलीक और अनुचित साधनों की रोकथाम के लिये प्रतिबद्ध है राज्य सरकार

( 738 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 25 09:09

आमुखीकरण कार्यशाला में कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष ने दिये निर्देश

पेपरलीक और अनुचित साधनों की रोकथाम के लिये प्रतिबद्ध है राज्य सरकार

श्रीगंगानगर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष श्री आलोक राज ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार परीक्षाओं को लेकर बेहद संवेदनशील है। प्रत्येक परीक्षा को राज्य सरकार द्वारा पूर्ण पारदर्शिता और गंभीरतापूर्वक सम्पन्न करवाया जा रहा है। पेपर लीक और परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग को लेकर सरकार बेहद सख्त है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। वे सोमवार को जिला परिषद सभागार में आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
जिले में विभिन्न परीक्षाओं से जुडे़ हुए अधिकारियों को परीक्षा आयोजन संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा की सुचिता और पवित्रता को लेकर कई स्तर पर कार्य किये गये हैं, जिनकी वजह से वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किसी भी परीक्षा में व्यवधान नहीं आया। पेपर लीक और नकल जैसी घटनाएं नहीं हुईं। प्रत्येक स्तर पर सरकार द्वारा संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही की जा रही है। इसी की बदौलत युवाओं और आमजन का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 88 भर्तियों की 110 परीक्षाएं सफलतापूर्वक एवं बिना व्यवधान के करवाई जा चुकी हैं। इन सभी परीक्षाओं के सफल आयोजन में जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों, कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने सभी को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। केन्द्र अधीक्षक से लेकर उपसमन्वयक, कोषाधिकारी, उड़नदस्ता दल, उपसमन्वयक, शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस सभी के समन्वित प्रयासों से ही सफलताएं निर्विघ्न सम्पन्न हुई हैं।
कार्यशाला के दौरान केन्द्र अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन में सभी का सहयोग आवश्यक है। वर्तमान राज्य सरकार का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड के साथ-साथ एसओजी परीक्षाओं को लेकर गंभीर है। इसीलिए सभी के समन्वय से परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण संवेदनशीलता और पारदर्शिता से करवाया जा रहा है। उन्होंने परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही या कमी मिलने पर तुरन्त सूचित करने का आह्वान किया ताकि कोई कमी ना रहे।
परीक्षा आयोजन के दौरान नियत समय पर परीक्षा केन्द्र बंद करने, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, बिजली, पानी, बायोमैट्रिक और फेस रिकाॅगिनेशन, हस्तलिखित नमूने लेने सहित अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि आवश्यक जांच के पश्चात ही प्रत्येक परीक्षार्थी को कक्ष में बैठाया जाये। वीक्षक पूर्ण गंभीरता के साथ परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड, फोटो और अन्य दस्तावेज की जांच कर सावधानी बरतें। उन्होंने परीक्षार्थियों से आह्वान किया कि वे परीक्षा के दौरान किसी के झांसे में न आयें और ईमानदारी से परीक्षा देवें। परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेपर लीक और पेपर में अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिये सख्त कार्यवाही की जा रही है।
परीक्षा दौरान डेªस कोड, मंगलसूत्र, कलावा, जनेऊ, कृपाण, पगड़ी सहित अन्य वस्तुओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यक जांच के पश्चात परीक्षार्थी को परीक्षा दिलवाई जा सकती है। सिक्ख धर्म के परीक्षार्थियों के लिये भी आवश्यक प्रावधान किये गये हैं। परीक्षा आयोजन से जुड़े समस्त कार्मिकों की जांच को आवश्यक बताते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड सहित अन्य जांच कार्य पूर्ण कर लेवें। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को डिस्टर्ब नहीं करें। अतिरिक्त 10 मिनट का समय प्रत्येक परीक्षार्थी को जरूर देवें।
कार्यशाला में उन्होंने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा के पश्चात प्रत्येक भर्ती के परिणाम का आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) द्वारा विश्लेषण किया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की जानकारी मिल सके। बोर्ड द्वारा विभिन्न पैटन्र्स के आधार पर भी जांच की जा रही है ताकि परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने वालों को पकड़ कर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान पेपरलीक, नकल और अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों के खिलाफ बोर्ड द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसलिये परीक्षार्थी गलत रास्ते पर नहीं जाकर सही तरीके से परीक्षाएं देवें।
इस अवसर पर एडीएम सतर्कता एवं परीक्षा नोडल अधिकारी श्रीमती रीना ने कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष को जिले में होने वाली परीक्षाओं के पारदर्शी और सुचारू संचालन के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण गंभीरता और मुस्तैदी के साथ परीक्षाएं सम्पन्न करवाई जायेंगी। इस अवसर पर एएसपी श्री रघुवीर शर्मा, श्री कुलदीप वालिया, श्री रमेश माचरा, श्री भूपेश शर्मा, श्री मनोज मोदी, श्री विजय कुमार, श्री गिरजेश कांत शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.