श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डाॅ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर एक साथ तीन स्थानों भारत स्काउट गाइड मुख्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एफ ब्लॉक, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय पुलिस लाइन में कार्यशालाएं आयोजित हुई।
कार्यशाला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री विक्रम ज्याणी ने कहा “हम सबके भीतर अपार क्षमता छिपी हुई है, लेकिन उसे हासिल करने के लिए हमें मेहनत करनी होगी। जिंदगी में सफलता पाने के लिए मेहनत, अनुशासन और जिम्मेदारी ही असली चाबी है। सिर्फ एक गलत फैसला ‘नशा‘ हमारी पूरी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है।” कार्यशाला का उद्देश्ययह समझाना है कि नशा बर्बादी का रास्ता है और शिक्षा, मेहनत व जिम्मेदारी से ही जीवन को रोशन बनाया जा सकता है।
सभी ने नशे के खिलाफ शपथ लेते हुए यह संकल्प दोहराया कि अब वे इस अभियान को अपनी जिम्मेदारी के रूप में निभाएंगे। सभी विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति सुरक्षा कवच बैज पहनकर यह संदेश दिया कि वे हर दिन विद्यालय में इसे धारण करेंगे और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प जीवित रखेंगे।