अग्रसेन जयंती पर प्रवासी अग्रवाल समाज की दिनभर चली प्रतियोगिताएं, शाम को हुई क्विज

( 862 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 25 06:09

अग्रसेन जयंती पर प्रवासी अग्रवाल समाज की दिनभर चली प्रतियोगिताएं, शाम को हुई क्विज

उदयपुर। अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रवासी अग्रवाल समाज की ओर से दिनभर विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का दौर चला तथा शाम को क्विज में समाजजनों से बढचढ कर भाग लिया।
प्रवासी अग्रवाल समाज समिति की प्रतियोगिताओं का प्रारंभ सर्वप्रथम महिला अध्यक्ष रमा मित्तल, सचिव संतोष पित्ती, मधु गर्ग, शशि पित्ती द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व उदघोष के साथ प्रारम्भ हुआ।
समिति की प्रचार प्रसार मंत्री शारदा अग्रवाल ने बताया कि पहले हिंदी कविता, चित्र निर्माण प्रतियोगिता हुई वही निबंध लेखन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान, बिना अग्नि के कुकिंग व डांडिया सजाओ प्रतियोगिताएं हुई जिसमें सांस्कृतिक मंत्री निकिता अग्रवाल, कुसुम गोयल, निशा गुप्ता आदि सभी संयोजकों द्वारा प्रोग्राम सम्पन्न कराए गए। बाद में बम्पर हाउजी का भी आयोजन हुआ जिसको सुशीला गुप्ता, वीणा अग्रवाल व बबिता खेतान द्वारा मनोरंजक तरीके से खिलाया गया। शाम को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समाज के अध्यक्ष शशिकांत खेतान, सचिव राजेश अग्रवाल, युवा सचिव लवी गुप्ता, सह मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में क्विज मास्टर अजय गुप्ता व अचल गुप्ता द्वारा प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 5 टीमो के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.