जैसलमेर: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल जैसलमेर का स्थापना दिवस सोमवार को जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व नगर परिषद सभापति हरि बल्लभ कल्ला के विशिष्ट आतिथ्य में प्रार्थना सभा के अवसर पर हर्षाेल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया।
इस दौरान सर्वप्रथम एनसीसी व एसपीसी कैडेट्स के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण कर किया गया साथ ही प्राचार्य विशन सिंह राठौड़ द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया गया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों से वैभव अरोड़ा, दिलीप सिंह चौहान का भी सम्मान किया गया जिन्होंने इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी। विद्यालय के प्रतिभावान और खेलकूद में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया । उन्होंने भूमिका कंवर राठौड़, सुप्रिया, स्वरूप सिंह, बास्केटबॉल विजेता टीम, कुंजल यादव, रूपम बिस्सा एवं पूर्व विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक भाटी द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वचन देकर संबोधित किया गया। उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों की पेयजल व्यवस्था के लिए नलकूप लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के उप प्राचार्य विनय सिंह वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार शर्मा ने किया।