सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के दूसरे बैच की परीक्षा सम्पन्न

( 930 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 25 03:09

उत्तीर्ण छात्राओं को रोजगार से जोड़ेगा श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन

सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के दूसरे बैच की परीक्षा सम्पन्न

उदयपुर, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन द्वारा संचालित सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा बैच सोमवार को परीक्षा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्राओं के उत्साह और आत्मविश्वास को देखकर स्पष्ट था कि प्रशिक्षण ने उनके जीवन में एक नई दिशा प्रदान की है।

आत्मनिर्भर नारी – संगठन का लक्ष्य

संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि नारी वैभव मुहिम के अंतर्गत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह पहल शुरू की गई थी। अब तक 250 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

दूसरे बैच की परीक्षा नेहरू छात्रावास स्थित फैशन डिज़ाइन कॉलेज में आयोजित हुई, जहां प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी छात्राओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। परीक्षा के दौरान संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उत्तीर्ण छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें विभिन्न रोजगार अवसरों से जोड़ा जाएगा।

तीसरे बैच की शुरुआत जल्द

आकाश बागड़ी ने बताया कि जल्द ही तीसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। उससे पहले दूसरे बैच की छात्राओं के लिए एक भव्य विदाई समारोह होगा, जिसमें वे अपने अनुभव साझा करेंगी।

नई योजनाओं की झलक

संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री निर्मल कुमार पंडित और राष्ट्रीय महासचिव दीपक मेनारिया ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और भी योजनाएं लागू की जा रही हैं। सिलाई और ब्यूटी पार्लर के अलावा मेहंदी व डांस जैसे कोर्स भी शुरू किए जाएंगे, ताकि महिलाएं विविध क्षेत्रों में स्वरोजगार पा सकें।

विशिष्ट उपस्थिति

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मंजू खींची, जिला महिला सचिव सुनीता प्रजापत, जिला महिला मंत्री मीना यादव और जिला महासचिव चंचल औदीच्य भी उपस्थित रहीं।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.