AWS यूज़र ग्रुप उदयपुर ने आयोजित किया सफल सामुदायिक मीटअप, क्लाउड टेक्नोलॉजी और AI पर हुई गहन चर्चा  

( 789 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 25 05:09

AWS यूज़र ग्रुप उदयपुर ने आयोजित किया सफल सामुदायिक मीटअप, क्लाउड टेक्नोलॉजी और AI पर हुई गहन चर्चा  

उदयपुर — क्लाउड कंप्यूटिंग व टेक्नोलॉजी समुदाय को सशक्त करने के उद्देश्य से AWS यूज़र ग्रुप उदयपुर ने Kadel Labs में एक सामुदायिक मीटअप का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में क्लाउड प्रोफेशनल्सडेवलपर्स और टेक्नोलॉजी उत्साही बड़ी संख्या में शामिल हुए।

मीटअप में विशेषज्ञों ने AWS पर डेटा लाइफसायकल मैनेजमेंटजनरेटिव AI की मदद से चैटबॉट निर्माण, तथा सर्वरलेस रिसीट स्कैनिंग सॉल्यूशंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक जानकारी साझा की।

वक्ताओं ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन तकनीकी ज्ञान के आदान-प्रदानसहयोग, और नवाचार को बढ़ावा देते हैं, जिससे स्थानीय क्लाउड इकोसिस्टम को नई दिशा मिलती है।

इस अवसर ने तकनीकी पेशेवरों के बीच नेटवर्किंग का भी मंच प्रदान किया और क्षेत्र में डिजिटल नवाचार को प्रेरित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.