लखनऊ में राष्ट्रीय पुस्तक प्रदर्शनी एवं द लखनऊ ट्रिब्यून एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह सम्पन्न

( 483 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 25 04:09

लखनऊ में राष्ट्रीय पुस्तक प्रदर्शनी एवं द लखनऊ ट्रिब्यून एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह सम्पन्न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर गार्डन में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पुस्तक प्रदर्शनी एवं द लखनऊ ट्रिब्यून द्वारा आयोजित सिक्स्थ एनुअल एक्सीलेंस अवॉर्ड कार्यक्रम में देशभर के कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद, चिकित्सक, उद्योगपति एवं प्रबुद्धजन शामिल हुए।

इस अवसर पर शिक्षा, चिकित्सा, खेल, स्टार्टअप, भारतीय ज्ञान परंपरा, तकनीकी शिक्षा, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम और उद्योग विकास जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश के छह कुलपतियों को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

सम्मानित व्यक्तियों में प्रमुख रूप से प्रो. अमेरिका सिंह, पूर्व कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर का नाम शामिल रहा। प्रो. सिंह ने उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IET) में लंबे समय तक शिक्षण, विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता और संस्थानों की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे वर्तमान में RDJS ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के अध्यक्ष हैं और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को विकसित देशों के विश्वविद्यालयों में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से शैक्षणिक अनुभव दिलाने हेतु कार्यरत हैं। साथ ही वे भारतीय ज्ञान परंपरा के संरक्षण एवं प्रसार के क्षेत्र में भी विशेष योगदान दे रहे हैं।

प्रो. अमेरिका सिंह का शैक्षणिक अनुभव लगभग 48 वर्षों का रहा है। उन्होंने विशेषकर तकनीकी शिक्षा और निवेश के क्षेत्र में नीति निर्माण व उसके प्रभावी क्रियान्वयन में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एम.एल.बी. भट्ट, निदेशक, कल्याण सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर एवं पूर्व कुलपति, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्रो. बलराज चौहान, पूर्व कुलपति तथा अन्य वरिष्ठ शिक्षाविद उपस्थित रहे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.