उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा उपखण्ड में रतलाम-स्वरूपगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927 ए पर सुलई से मगरा तक मार्ग को अतिवृष्टि से हुए अवरोध को खुलवाने को लेकर लेटलतीफी करने पर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने संबंधित अधिकारियों को लताडा और चेतावनी देते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए जिस पर कार्य का तखमीना बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया।
सांसद डॉ रावत ने बताया कि सडक मार्ग पर अवरोध होने से जनता को परेशानी हो रही है, इसलिए इस काम को प्राथमिकता से पूरा किया जाना चाहिए। क्षेत्र के नागरिकों ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी। अधिकारियों को पूर्व में ही इस काम को जल्दी पूरा करवाने को कहा था, लेकिन लेटलतीफी करने पर उन्हें रविवार को चेतावनी सहित निर्देश दिए गए। सार्वजनिक निर्माण विभाग राष्टीय राजमार्ग वृत के अधीक्षण अभियंता ने सांसद को बताया कि खेरवाड़ा क्षेत्र में एक ही दिन में लगभग 156 मि.मी. की रिकॉर्ड वर्षा होने के कारण उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। सुलई से मगरा तक सड़क का अस्थायी मरम्मत का कार्य कर दिया गया है, जिससे वर्तमान में मार्ग पर आवागमन सुचारु है। अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता द्वारा निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने हेतु तखमीना तैयार कर क्षेत्रीय अधिकारी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, जयपुर को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। यह काम जल्दी चालू हो जाएगा।