17 सितंबर से जैसलमेर जिले में शहरी सेवा शिविरों का वार्डवार आयोजन

( 433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 25 04:09

शहरी क्षेत्र के लोगों मिलेगा सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ

जैसलमेर मुख्य सचिव महोदय के दिशा-निर्देशों की पालना के तहत शहरी क्षेत्रों की जन समस्याओं का बेहतर ढंग से समाधान उनके वार्ड में ही करने के उद्देश्य से 17 सितंबर 2025 से शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जैसलमेर जिले के समस्त वार्डो में भी ये शिविर आयोजित होंगे।

आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर ने इस संबंध में एक संशोधित आदेश जारी कर बताया कि नगर में आमजन की कठिनाईयों के निवारण एवं नागरिकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करने एवं जन समस्याओं की दृष्टि से नगरपरिषद के तत्वावधान में ’’शहरी सेवा शिविर-2025 ’’ दिनांक 15 सितम्बर, के स्थान पर अब दिनांक 17 सितम्बर बुधवार से प्रारम्भ किए जा रहे है। जिसके लिये नगरपरिषद जैसलमेर के अधिशाषी अभियंता श्रीकान्त जांगिड़ को शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले इन समस्त शिविरों के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक अभियंता हंसराज को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन शिविरों के लिए बेहतर एवं सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर नगरपरिषद द्वारा नियुक्त किए गये ये सभी अधिकारीगण/कार्मिक पूर्ण जिम्मेदारी एवं गंभीरतापूर्वक कार्यो के सुसम्पादन में संवेदनशीलता के साथ दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेगें।

आदेशानुसार शहरी सेवा शिविरों के आयोजन के लिए निर्धारित शिविर कार्यक्रमानुसार 17 सितम्बर को वार्ड संख्या 19 20 के लिए नगरपरिषद जैसलमेर में ’’शहरी सेवा शिविर-2025 ’’का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 18 सितम्बर को वार्ड संख्या 1 2 के लिये कलाकार भवन में, 19 सितम्बर को वार्ड संख्या 4 5 के लिए माली समाज भवन में, 23 सितम्बर को वार्ड संख्या 3 एवं 18 के लिए हजूरी सेवा सदन में शिविर आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित है।

आयुक्त ने बताया कि इसी कड़ी में 24 सितम्बर को वार्ड संख्या 8,9 एवं 10 के लिए मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र मलकाप्रौल में, 25 सितम्बर को वार्ड संख्या 6 7 के लिए आर.पी.कॉलौनी सामुदायिक भवन में, 26 सितम्बर को वार्ड संख्या 11 एवं 12 के लिए कलाकार भवन में शिविर का आयोजन रखा गया है। इसी तरह से 29 सितम्बर को वार्ड संख्या 13 14 के लिए परशुराम चौक पटवा हवेली के पास और आगामी 01 अक्टूबर को वार्ड संख्या 15 25 के लिए एवं 3 अक्टूबर को वार्ड संख्या 16 17 के लिए किले के अखेप्रोल के अन्दर चौक में शिविर लगाए जाएगें।

शहरी सेवा शिविर आयोजन के तहत इसी प्रकार 4 अक्टूबर को वार्ड संख्या 21 एवं 22 के लिए तोताराम की ढांणी सामुदायिक भवन में, 6 अक्टूबर को वार्ड संख्या 23 एवं 24 के लिए वार्ड नं. 24 स्थित बिसानी समाज भवन में शिविर आयोज्य है। इसी क्रम में 7 अक्टूबर को वार्ड संख्या 26 27 के लिए परशुराम चौक पटवा हवेली में तथा 8 अक्टूबर को वार्ड संख्या 28 29 के लिए अम्बेडकर कॉलौनी स्थित अम्बेडकर भवन में, 9 अक्टूबर को वार्ड संख्या 30 31 के लिए छपपर पाड़ा

...

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.