कार्यक्रम का शुभारंभ तारा संस्थान की संस्थापक श्रीमती कल्पना गोयल द्वारा स्वागत उद्बोधन से हुआ| टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया से श्री एम.के. माथुर, श्री ए.के. गुप्ता एवं श्री के.के. शर्मा ने उपस्थित जनों को टाइम बैंक की कार्यप्रणाली एवं उसके महत्व की जानकारी दी|
समारोह में 65 वर्ष से अधिक आयु के 90 वरिष्ठ नागरिकों को समाज सेवा हेतु पगड़ी, उपरना एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कल्पना गोयल, श्रीमती अलका जैन, श्रीमती आरती चित्तौड़ा, श्रीमती मीनाक्षी सोनी एवं श्री सतीश कलाल ने संयुक्त रूप से किया|
इस अवसर पर श्रीमती जनक बांगड़ ने संस्थान को एक व्हीलचेयर भेंट की, जिससे वरिष्ठ जनों की सेवा में सुविधा हो सके| साथ ही टाइम बैंक सदस्यों के सहयोग से बेडशीट एवं नी-कैप उपलब्ध कराने की घोषणा की गई|
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉ. विमल शर्मा ने बताया कि टाइम बैंक के सदस्यों ने सम्मान समारोह से पूर्व तारा संस्थान के वृद्धाश्रम में निवासरत वरिष्ठजनों से आत्मीय भेंट की तथा इस प्रकार की नियमित विज़िट जारी रखने का आश्वासन दिया|
अंत में श्री के.के. शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सुरुचिपूर्ण भोज के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ|