सम्मानित हुए मुकेश माधवानी, बोले-यह पूरी बीसीआई टीम का सम्मान

( 1827 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 25 16:09

एमएसएमई एंटरप्रेन्योर अवार्ड से सम्मानित हुए मुकेश माधवानी, बोले-यह पूरी बीसीआई टीम का सम्मान

सम्मानित हुए मुकेश माधवानी, बोले-यह पूरी बीसीआई टीम का सम्मान


उदयपुर। उदयपुर के जाने-माने उद्योगपति और बिजनेस सर्किल इंडिया (बीसीआई) के संस्थापक मुकेश माधवानी को हाल ही में आयोजित उज्ज्वल राजस्थान 2.0 के समापन समारोह में एमएसएमई एंटरप्रेन्योर अवार्ड से नवाजा गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें उदयपुर के माननीय सांसद मन्नालाल जी रावत के हाथों प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार मुकेश माधवानी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और उद्यमशीलता के लिए दिया गया है, जो न सिर्फ उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के औद्योगिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मुकेश माधवानी ने खुशी और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके और उनकी संस्था, बिजनेस सर्किल इंडिया (बीसीआई) के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि बीसीआई की पूरी समर्पित टीम और मेरे साथी सदस्यों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मनोज जी जोशी और उमा प्रताप का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.