उदयपुर। माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑॅफ इंडिया (एमईएआई) राजस्थान चैप्टर, उदयपुर की 27वीं वार्षिक आम सभा बैठक आज लाभगढ़ रिसोर्ट में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य डी.पी. गौड़ ने की। उन्होंने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात चैप्टर के सचिव आसिफ मोहम्मद अंसारी ने वर्षभर की गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विस्तार से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षो में संस्था की सदस्यता में 34 सदस्यों की वृद्धि हुई जो बढ़कर 540 हो गई। इनमें 403 लाइफ सदस्य, 120 वार्षिक सदस्य एवं 17 फेलो सदस्य सम्मिलित हैं। चैप्टर से जुड़े छात्र अध्याय संगम यूनिवर्सिटी, सीटीएई उदयपुर एवं सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षो में चैप्टर को एमईएआई बेस्ट चैप्टर अवॉर्ड एवं एक्टिव चैप्टर अवॉर्ड,एच.वी. पालीवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड,चेयरमैन प्रवीण शर्मा, सचिव आसिफ एम. अंसारी, सुंयक्त सचिव हितांशु कौशल एवंकाउंसिल सदस्य एस.के. वशिष्ठ को सर्विस एक्सीलेंस अवॉर्ड,सौरभ कुमावत एवं सुश्री मुस्कान सोलंकी को
बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड, चैप्टर के सदस्यों ने राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एचजेडएल स्टूडेंट अवॉर्ड को 21 हजार रूपयें,एमईएआई टाटा भूपेंद्र सिंह भाटी को 15 हजार रूपयें की छात्रवृत्ति मिली। सभा में कोषाध्यक्ष आर.सी. पुरोहित ने वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पी.आर. अमेटा, वाई.सी. गुप्ता, एन.के. जोशी एवंएम.एस. पालीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में कार्यालय हेतु भूमि क्रय पर भी गंभीर चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन सचिव आसिफ मोहम्मद अंसारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों, अतिथियों एवं खनन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों ने एमईएआई उदयपुर चैप्टर की सक्रियता व उपलब्धियों की सराहना की।