उदयपुर, भारत विकास परिषद राजस्थान साउथ प्रांत की ओर से आयोजित दो दिवसीय महिला मिलन कार्यक्रम “निर्मायिनी” का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। उदयपुर नगर की सभी शाखाओं के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे रहे और मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी देखी गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करना है, जिससे परिषद के संकल्प स्वस्थ, समर्थ एवं संस्कारित भारत की प्राप्ति हो सके। महिला सशक्तिकरण की पहल के साथ यह कार्यक्रम बाल संस्कार से व्यक्ति निर्माण, आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता, तकनीकी साक्षरता, स्वास्थ्य एवं जागरूकता, परिवार में संस्कार निर्माण और समाज परिवर्तन जैसे विषयों पर केंद्रित रहेगा।
कार्यक्रम का दूसरा दिन रविवार को सोलिटेयर रिसोर्ट, उदयपुर में आयोजित होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दीया कुमारी मुख्य अतिथि होंगी। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केसारवानी, राष्ट्रीय महामारी संरक्षक जी.डी. समा, महिला सहभागिता निदेशक निर्देशना गोबानी, राष्ट्रीय गतिविधि संयोजक डॉ. शिप्रा घर, क्षेत्रीय संरक्षक राधेश्याम रंगा, महासचिव संदीप बाल्दी तथा केंद्रीय सदस्य डॉ. आशा मेहता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
महिला मिलन कार्यक्रम का आयोजन प्रांतीय महिला संयोजिका गायत्री शर्मा, जिला समन्वयक संतोष जैन और नगर समन्वयक राकेश नन्दावत के नेतृत्व में हो रहा है। इस अवसर पर परिषद की मातृशक्ति एवं पुरुष वर्ग की संयुक्त सहभागिता से शहरभर में उमंग और उत्साह का वातावरण है।