महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल सिटी पैलेस उदयपुर में हिंदी दिवस का आयोजन हुआ।

( 971 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 25 04:09

हमारी भाषा हिंदी को समर्पित समारोह के प्रारंभ में हिंदी भाषा के महत्त्व को समझाया।

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल सिटी पैलेस उदयपुर में हिंदी दिवस का आयोजन हुआ।

इस समारोह के अंतर्गत सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को कहानी लेखन, वाद-विवाद और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाकर मातृभाषा हिंदी की उपयोगिता को समझाया। विद्यार्थियों ने कबीर,मीरा, सूरदास तथा अन्य कवियों के प्रभु भक्ति के पदों को प्रस्तुत कर हिंदी भाषा की समृद्धता और संस्कृति को बढ़ावा दिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती राखी त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को हिंदी भाषा को सीखने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें हिंदी भाषा के विकास, उसके शब्द भंडार को और बढ़ाने और उसे  व्यावहारिक बनाने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभाग के दिशा निर्देशन में हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.