जिला राजकीय चिकित्सालय में रोगियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, लेबर रूम में चिकित्सक और नर्सिंग ऑफिसर नियुक्त

( 734 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 25 04:09

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी स्टाफ लगाने के लिए उच्च स्तर पर किया पत्र व्यवहार

श्रीगंगानगर,  जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा विगत दिवस जिला राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण करने के पश्चात व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। एक ओर जहां जिला चिकित्सालय के लेबर रूम स्टाफ में बढ़ोतरी हुई है, वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी स्टाफ लगाने के लिए उच्च स्तर पर पत्र व्यवहार किया है।
 जिला राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा ने बताया कि विगत दिवस निरीक्षण के पश्चात जिला कलक्टर ने लेबर रूम में स्टाफ बढ़ाने और माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार रोगियों को समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में लेबर रूम में एक चिकित्सक और दो नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है जबकि दो नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति आगामी दिनों में की जाएगी।
 उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने भी सीनियर और जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर्स को जिला चिकित्सालय में लगाने के लिए उच्च स्तर पर पत्र व्यवहार किया है। जल्द ही जिला चिकित्सालय के स्टाफ में बढ़ोतरी होने की संभावना हैए जिससे रोगियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
 उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर की सम्वेदनशीलता और मार्गदर्शन में विगत दिवस सीएमएचओ और राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के साथ हुई बैठक में चिकित्सालय स्टाफ में बढ़ोतरी करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया था। इसी की पालना में लेबर रूम में चिकित्सक और नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है।
 उन्होंने बताया कि लेबर रूम में भर्ती महिलाओं और जच्चा-बच्चा वार्ड में प्रसूताओं व नवजात शिशुओं की नियमित देखभाल के लिए भी स्टाफ को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। गर्भ में नवजात के हृदय की धड़कन जांचने की मशीन, सीटीजीजी मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की आरएमआरएस से खरीद की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
 जिला कलक्टर के निर्देशानुसार रोगियों को समुचित उपचार सुविधाएं मिल सके, इसके लिए स्टाफ द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। आवश्यक जांच, दवा और चिकित्सालय परिसर में नियमित साफ-सफाई के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार की समस्त चिकित्सा सुविधाओं का लाभ रोगियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.