सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आव्हान अधिक से अधिक हो रक्तदान

( 1241 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 25 04:09

सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आव्हान अधिक से अधिक हो रक्तदान

उदयपुर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पटेल सर्कल पर प्रातः 10 बजे शहर जिला उदयपुर की कार्यशाला जिलाध्यक्ष ग़ज़पालसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़े की शुरुआत आगामी दिनांक 17 सितम्बर से की जा रही है जिसके अंतर्गत रक्तदान महादान स्वच्छता अभियान विकसित भारत चित्रकला आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी अपनाओ लोकल का स्वर जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन कर आम जन को सेवा सहायता प्रदान करने के साथ-साथ जोड़ने के लिए कार्य किया जाएगा।

सेवा पखवाड़ा के तहत रखी गई कार्यशाला में नेक्स्ट जन जीएसटी रिफॉर्म्स आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और सांसद खेत महोत्सव पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

 भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा की सेवा पखवाड़ा में सेवा के कार्य जमीनी स्तर पर हो।

जिसमें हर बूथ कार्यकर्ता इससे जुड़े और इस अभियान से आमजन को राहत और सहायता मिले। 

प्रदेश सहकारिता संयोजक प्रमोद सामर ने कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी के तौर पर आप पार्टी के सेवा कार्यों के माध्यम से आमजन से सीधे तौर पर जुड़ते हैं सेवा कार्य मानसिक और आत्मिक शांति का अनुभव करवाता है। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितम्बर को जन्मदिवस पर उदयपुर में 16 स्थानों सहित जिले में 24 जगह रक्तदान शिविर का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किया जा रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी शहर जिला के समस्त पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष,सेवा पखवाड़ा संयोजक सह संयोजक की टीम सहित कार्यकर्ता भी रक्तदान करने व अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करवाने के लिए सभी को प्रेरित करेंगे तथा इन सभी रक्तदान शिविर स्थल पर सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे।

 

विधायक ताराचंद जैन ने शहर के विकास की रणनीति पर बात करते हुए कहा की नई एलिवेटेड रोड़ तथा समोर बाग पिछोला से लेकर मल्ला तलाई तक की रिंग रोड शहरवासियों के लिए नई सौगात होगी। 

 

पूर्व देहात जिलाध्यक्ष व मुख्य वक्ता सेवा पखवाड़ा अभियान चंद्रगुप्तसिंह चौहान ने बताया कि नये और पुरानी पदाधिकारी व कार्यकारिणी और सभी कार्यकर्ता मिलकर सेवा कार्यों को नए आयाम दें। भारतीय जनता पार्टी सदैव आमजन की सेवा तथा राष्ट्रहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहती है राष्ट्र की समृद्धि खुशहाली के लिए सभी कार्यकर्ता तत्पर रहे।

 

महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष   व सेवा पखवाड़ा संभाग सहसंयोजक डॉ.अलका मुंदडा ने  सभी को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर विभिन्न चरणों में होंगे पहला चरण जिला स्तर पर और दूसरा चरण मंडल स्तर पर होगा। इसी के साथ 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक के विभिन्न होने वाले कार्यक्रमों को चरण बद्ध अवगत कराया। सभी का ध्येय सेवा के माध्यम से आमजन को जोड़ने के साथ उनके साथ खड़े रहने को कहा है।

 

शहर जिला महामंत्री पारस सिंघवी ने नेक्स्ट जन जीएसटी रिफॉर्म्स की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में जीएसटी को ओर ज्यादा आसान बेहतर कर दिया है नए बदलाव से आम आदमी के जीवन की रोजमर्रा की कई वस्तुएं सस्ती हो जायेगी तथा कई वस्तुओं पर जीएसटी को हटा कर जीरो टैक्स कर दिया है। तथा जीवन रक्षक 33 दवाईयों जनजीवन को भी टैक्स फ्री कर दिया है आगामी 22 सितंबर के बाद आमजन को यह जीएसटी आसान व सुविधाजनक बनाने लायक हो जायेगा है। इस कार्यशाला के माध्यम से शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करते है।

 

शहर जिला महामंत्री व सांसद खेल महोत्सव लोकसभा सह संयोजक डॉ.पंकज बोराना ने सांसद खेल महोत्सव पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि फिट इंडिया उद्देश्य को लेकर पूरे भारत में यह खेल महोत्सव आयोजित होगा जिससे हर भारतीय खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने। इसमें वार्ड इकाई से मण्डल स्तर, विधानसभा तथा लोकसभा स्तर तक आयोजित होंगे। इसके लिए ऑनलाईन बेवसाइट पर व्यक्तिगत व टीम का पंजीयन प्रारंभ है सभी मण्डलों में इसके संयोजक एवं सह संयोजक बना दिए गए है। उदयपुर शहर जिला संयोजक जिला उपाध्यक्ष देवनारायण धाबाई तथा ग्रामीण विधानसभा में जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा के नेतृत्व में जिला टीम गठित की गई है जो मंडलों के साथ मिलकर काम करेगी।

सोसल मीडिया प्रदेश सह संयोजक मोहित सनाढ्य व पंकज सुखवाल ने सरल एप्प पर अपलोड करने हेतु सेवा पखवाड़ा, सांसद खेल महोत्सव तथा जीएसटी को लेकर सभी को लाईव प्रॉजेक्टर पर प्रक्रिया को दिखाते हुए समझाया।

 

शहर जिला महामंत्री देवीलाल सालवी ने कार्यशाला का संचालन करते हुए सभी योजनाओं तथा आगामी कार्यक्रमों का समग्र सारांश प्रस्तुत किया अंत में शहर जिला उपाध्यक्ष देवनारायण धाबाई द्वारा इस कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। 

 

शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि इससे शहर जिला कार्यशाला में विधायक, प्रदेश  पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष-महामंत्री, मण्डल अध्यक्ष -महामंत्री,सेवा पखवाड़ा जिला व मण्डल संयोजक-सह संयोजक, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान जिला टीम,नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म्स जिला टीम,सांसद खेल महोत्सव संयोजक सह संयोजक व मण्डल संयोजक -सह संयोजक,मन की बात जिला संयोजक मीडिया टीम एवं सोसल मीडिया टीम की उपस्थिति रही।

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर की सेवा पखवाड़ा, आत्मनिर्भर भारत, न्यू जनरेशन जीएसटी, एवं सरल ऐप की संयुक्त कार्यशाला पटेल सर्कल पार्टी कार्यालय, उदयपुर में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व देहात जिलाध्यक्ष श्री चंद्रगुप्त सिंह चौहान, शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्री गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मांगीलाल जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिनेश भट्ट, सहकारिता प्रदेश संयोजक श्री प्रमोद सामर, पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अल्का मूंदड़ा,जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली,करणसिंह शक्तावत, हंसा माली,किरण तातेड, जगदीश शर्मा, जिला मंत्री सिद्धार्थ शर्मा,हजारी जैन,खुशबू मालवीया,सपना कुर्डिया, तुषार मेहता,प्रकोष्ठ संयोजक दिलीप सिंह राठौड़, प्रवक्ता गोविन्द दीक्षित,ओम पारिख, विजय दलाल,सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक मोहित सनाढय,पंकज  सुखवाल,राजेंद्र परिहार,सभी मण्डल अध्यक्ष,मण्डल महामंत्री,मोर्चा जिलाध्यक्ष महामंत्री सहित पार्टी के अन्य जिला पदाधिकारी  उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.