राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में शनिवार को उदयपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता के सान्निध्य में इस वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें कुल 5,99,866 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें लगभग 39 करोड 26 लाख के अवार्ड पारित किये गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस दौरान उदयपुर मुख्यालय के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, बैक बीमा के अधिकारीगण एवं पक्षकारगण उपस्थित रहे ।
श्री शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर प्रकरण का हमेशा के लिए निस्तारण हो जाता है । निस्तारित प्रकरण की अपील नहीं होती है । राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर पक्षकारों द्वारा दी गई कोर्ट फीस पुनः लौटा दी जाती है । राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने से पक्षकारों में आपसी भाईचारे एवं सोहार्द की भावना बनी रहती है ।
निस्तारित प्रकरणों में जिले के समस्त न्यायालयां, अधिकरणों एवं आयोगों में लंबित 1,65,267 प्रकरण तथा प्रि-लिटिगेशन के 4,34,599 प्रकरण शामिल रहे। एन.आई.एक्ट न्यायालयो मे 902 प्रकरण निस्तारित किए जाकर पक्षकारों को लगभग 21 करोड 70 लाख के अवार्ड पारित किए गए। वहीं पारिवारिक न्यायालयों के कुल 400 प्रकरणों का निस्तारण किया गया । मोटर वाहन दुघर्टना अधिकरण के 203 प्रकरण निस्तारित करते हुए पक्षकारों को लगभग 8 करोड 32 लाख के अवार्ड पारित किए गए।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के समय अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता राजस्व अधिकारी एवं जिला मुख्यालय अजमेर डिस्काम के समस्त सहायक अभियंता एवं सहायक राजस्व अधिकारी अंबामाता, देबारी, गिर्वा, मादडी, अशोक नगर, सेक्टर न. 4, अम्बामाता, सवीना, पावर हाउस प्रथम एवं पावर हाउस द्वितीय, बडगांव, कुराबड, मधुवन, एवं विद्युत विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । भारत संचार निगम लिमिटेड, उद्गम कार्मशियल लिमिटेड, अर्श फिनकोन, आर.बी.एल.बैक, एस.बी.आई. कलडवास, सुरजपोल, चेटक सर्किल, बापू बाजार, एस.एस.आई. ब्रांच, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, युको बैंक सेक्टर 4, बलीचा, सेक्टर 14, इंडियन बैंक, केनेरा बैंक, ऐक्सिस बैंक, आई.आई.एफ.एल. समस्ता, बजाज फिन सर्व, पंजाब नेशनल बैंक, हीरो फिनकोप, सुंदरम फाईनेंस, आाधार हाउसिंग फाईनेंस, टायगर केप प्राइवेट लि., बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बडौदा, हीरो फिनकोप लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
श्री शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु उदयपुर मुख्यालय एवं तहसीलों पर स्थित न्यायालयों पर बेंचां का गठन किया गया था । राजस्व न्यायालयों की भी बैंचों का गठन किया गया था।