उदयपुर। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर ’’अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट, उदयपुर’’ द्वारा आज उदयपुर ज़िले के विभिन्न विद्यालयों में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 1621 विद्यार्थियों की आँखों की जाँच की गई तथा उन्हें नेत्र संबंधी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई।
यह नेत्र परीक्षण शिविर मुख्य रूप से फतेहनगर एवं वल्लभनगर क्षेत्र की टीम द्वारा आयोजित किया गया। इस टीम में ऑप्टोमेट्रिस्ट राकेश, परमिला, रतन, हर्षित और कैलाश, विज़न टेक्नीशियन विष्णु,आशु, चेतना, जसोदा, खुशबू एवं क्.व्.।. के विद्यार्थी पायल, दिव्या और तनीष्का शामिल थे।
इस शिविर की संपूर्ण रूपरेखा कुलदीप सिंह सोलंकी एवं अभय रैना के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न की गई। टीम ने बच्चों की आँखों की जाँच के साथ-साथ उन्हें नेत्र स्वास्थ, साफ-सफाई तथा समय पर इलाज के महत्व के बारे में भी जागरूक किया।
अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट का यह प्रयास समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम है। संस्थान ने संकल्प लिया है कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार जनकल्याण हेतु कार्य करता रहेगा और नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना योगदान देता रहेगा। इस अवसर पर डॉ. एल.एस. झाला (मेडिकल डायरेक्टर), डॉ. लक्ष्मी झाला (मैनेजमेंट ट्रस्टी) एवं श्रीमती मीनाक्षी चुंडावत (एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी) ने बताया कि अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट का उद्देश्य केवल नेत्र चिकित्सा सेवा देना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। भविष्य में भी संस्थान ऐसे जनकल्याणकारी और समाजसेवी अभियानों को निरंतर जारी रखेगा।
संस्थान की यह पहल ना केवल विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का माध्यम बनी, बल्कि समाज में नेत्र सुरक्षा और समय पर जाँच की आवश्यकता को भी उजागर करने में सहायक सिद्ध हुई।