राजस्थान विद्यापीठ एवं एकेडमी आॅफ  वेलबिंग सोसयटी के बीच हुआ एमओयू

( 1200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 25 05:09

क्वालिटी एज्यूकेशन, सामुदायिक शिक्षा एवं भातरीय ज्ञान परम्परा पर होगा फोकस - प्रो. सारंगदेवोत

राजस्थान विद्यापीठ एवं एकेडमी आॅफ  वेलबिंग सोसयटी के बीच हुआ एमओयू

उदयपुर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ एवं एकेडमी आॅफ वेलबिंग सोसायटी के बीच शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागर में एमओयू हुआ। कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, कुलाधिपति भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि हर व्यक्ति तनाव का जीवन जी रहा है उसे किस प्रकार खुश रह कर आगे बढ़ना है, इसके माध्यम से वर्कशाॅप का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्वालिटी एज्यूकेशन, भारतीय ज्ञान परम्परा, एवं सामुदायिक शिक्षा पर ओर अधिक कार्य करने के उद्देश्य से यह एमओयू किया गया है। संयुक्त एमओयू पर विद्यापीठ की ओर से रजिस्ट्रार डाॅ. तरूण श्रीमाली, पीठ स्थविर डाॅ. कौशल नागदा, डाॅ. युवराज सिंह राठौड़ एवं वेलबिंग सोसायटी की ओर से  डाॅ. कल्पना जैन, डाॅ. अल्पना सिंह ने हस्ताक्षर किए। संस्थापक प्रो. विजय लक्ष्मी चैहान ने बताया कि सोसायटी एवं विद्यापीठ के साझे में व्यक्तित्व विकास, विद्यार्थियों की समस्या व आम समस्याओं से निजात पाने  के अलावा आमजन को संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के द्वारा कल्चर फेस्टीवल का आयोजन आगामी दिनों में किया जायेगा।
इस मौके पर संस्थापक प्रो. विजयलक्ष्मी चैहान, प्रो. सरोज गर्ग, डाॅ. बबीता रशीद, डाॅ. निवेदिता, डाॅ. गायत्री तिवारी, डाॅ. सुमन, डाॅ. वीनस व्यास, डाॅ. सपना श्रीमाली, डाॅ. मणि भटनागर, शैली श्रीवास्तव, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, डाॅ. यज्ञ आमेटा, डाॅ. रोहित कुमावत मौजुद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.