भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्यशाला आयोजित

( 514 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 25 05:09

भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्यशाला आयोजित

श्रीगंगानगर। मेरा युवा भारत, श्रीगंगानगर- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, श्रीगंगानगऱ परिसर में भारत सरकार की फ्लैगशिप स्कीम एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मुकेश कुमार जांगड़ा ने युवाओं को जागरूक बनकर योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित करते हुए पीएम मुद्रा योजना, स्टैंड अप, अटल पेंशन व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मेरा युवा भारत, श्रीगंगानगर के उपनिदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य युवा एवं आम लोगों तक सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा लाभ पहुंचाना है।
कार्यशाला में वक्ता विशेषज्ञ के तौर पर जिला उद्योग केन्द्र से जिला उद्योग अधिकारी श्री दशरथ कुमार सैन ने पीएम विश्वकर्मा, पीएमईजीपी योजना, आरसेटी से फैकल्टी सुभाष भाटी ने स्किल इंडिया, स्टार्टअप, स्टैंड अप, सुकन्या योजना, कौशल विकास उद्यम प्रोत्साहन और ऋण प्राप्त करना जैसी योजना एवं साइबर पुलिस विभाग से एएसआई श्री कमल कुमार तथा जितेन्द्र कुमार ने निरंतर बढ़ रहे साइबर क्राइम से बचाव एवं जागरूकता के संबंध में युवाओं को समझाया कि कैसे प्रलोभन देकर युवाओं को इस जाल में फंसाया जाता है।
कार्यशाला में उपस्थित छात्र छात्राओं और युवाओं को भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने युवाओं को माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने तथा अपने स्वप्नों को सार्थक दिशा देने का आग्रह करते हुए ‘माय भारत‘ पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी) 2026 क्विज में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच संचालन माय भारत स्वयंसेवक रेखा इंदलिया ने किया तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त रुपेश कुमार ने किया। इसके उपरांत सभी अतिथियों द्वारा संस्था परिसर में ही नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्त श्रीगंगानगर की शपथ एवं एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में संस्थान से विजय पाल धीमान, शंकर लाल (वाइस प्रिंसिपल) उपस्थित रहे तथा मेरा युवा भारत स्वयंसेवक पवन कुमार का सहयोग रहा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.