उदयपुर। दी उदयपुर महिला समृद्धि अरबन को-ऑप बैंक लि. की हिरण मगरी शाखा का स्थापना दिवस शुक्रवार को ग्राहकों के साथ धूमधाम से मनाया गया। बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने बताया कि हिरण मगरी शाखा ने अपने 11 वर्ष के सफर में कुल रु 11 करोड 90 लाख रुपये की जमाऐं एकत्र कर कुल रु. 9 करोड 50 लाख का ऋण वितरण किया है। बैंक का कुल व्यवसाय 22 करोड हो गया है।
डॉ. किरण जैन ने कहा कि ग्राहकों के बैंक शाखा से सुदृढ़ सम्बन्ध है जिससे यह शाखा निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। शाखा प्रबंधक हेमलता मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर साल भर खातों में अच्छे लेन देन करने वाले उत्तम ग्राहकों को बैंक अध्यक्षा एवं संचालक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें माया जैन, चन्दनबाला नागौरी, मै. सागर इन्फोटेक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
बैंक के मुख्यकार्यकारी विनोद चपलोत ने बैंक स्टाफ को अच्छे कार्यों एवं सेवाऐं प्रदान करने के लिये साधुवाद दिया एवं ग्राहकों के सुझावों के अनुरुप कार्य करने को कहा। इस अवसर पर बैंक की अध्यक्षा डॉ. किरण जैन, उपाध्यक्ष विमला मूंदड़ा, निदेशक विद्याकिरण अग्रवाल, सुभाषीनी शर्मां, मं