संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत बैंक की ऋषभदेव शाखा कार्यक्षेत्र की समिति व्यवस्थापको के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राजिविका प्रशिक्षण केन्द्र, ऋषभदेव पंचायत समिति के सभागार में किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उ६ेश्य समिति व्यवस्थापाकों को पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना के अन्तर्गत किए जाने वाले विभिन्न कार्यो से अवगत करवाना था। ज्ञात्वय है कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय की मुख्य योजनाओं में से एक है, जिसका मुख्य उ६ेश्य ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत समितियों के कार्यो को कम्प्यूटराईजेशन करना है, जिससे समितियों का कार्य त्वरित गति से हो सके तथा कार्यो में पारदर्शिता बनी रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में नाबार्ड उदयपुर के क्षेत्रीय विकास प्रबंधक, श्री नीरज यादव ने समिति व्यवस्थापको को ईआरपी साॅफ्टवेयर में वाउचर एन्ट्रीज करते वक्त रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया। उन्होने कहा की समिति व्यवस्थापक द्वारा की जाने वाली वाउचर एन्टीªज के आधार पर साॅफ्टवेयर स्वतः ही समिति की बैलेन्स शीट एवं लाभ हानि खाता तैयार कर देगा तथा आॅडिटर भी इस साॅफ्टवेयर के माध्यम से सिस्टम आॅडिट का कार्य कर आसानी से कर पाएगे।
प्रशिक्षण के द्वितिय सत्र में प्रशिक्षक सुश्री निकिता जैन ने व्यवस्थापको को दैनिक आधार पर किए जाने वाले डे-एण्ड तथा सिस्टम आॅडिट, ई - पैक्स एवं एच.ओ. सी. प्रमाण पत्र की विस्तृत जानकारी दी एवं उन्हे बताया गया कि पोर्टल पर आने वाली सामान्य समस्याओं का समाधान किस प्रकार किया जा सकता है।
प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री के.एल. शर्मा ने प्रतिभागियों को संयुक्त देयता समुहो को दिये जाने वाले ऋणों की प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत राजिविका महिलाओं की तरह ही अन्य नागरिक समूह भी बैंक में आसान शर्तो पर ऋण प्राप्त कर सकते है। बैंक के वरि. प्रबंधक (ऋण) श्री विशाल जैन ने गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के आवेदन एवं प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी समिति व्यवस्थापको एवं अन्य प्रतिभागियों को देते हुए उन्हे इस ऋण योजना से लाभान्वित होने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में ऋषभदेव शाखा क्षेत्र के 50 प्रतिभागियों सहित शाखा प्रबंधक श्री कालूराम मीणा एवं बैंक के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।