उदयपुर, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के इतिहास विभाग की ओर से विभिन्न संकायों के इतिहास के विद्यार्थियों को रैली के माध्यम से आहड़ संग्रहालय का भ्रमण करवाया गया। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संग्रहालय हमारी संस्कृति के स्रोत होते हैं। हमारे देश की प्राचीन परंपराओं और इतिहास को जानने के ये बेहतर माध्यम होते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण नियमित रूप से होने चाहिए। इस अवसर पर कला संकाय अधिष्ठाता डॉ. माधवी राठौड़, सह अधिष्ठाता डॉ. हेमेन्द्र सिंह शक्तावत, शिक्षा संकाय अधिष्ठाता डॉ. शशि चित्तौड़ा, विधि संकाय अधिष्ठाता डॉ. आशुतोष पितलिया भी उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया, भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने रैली के आयोजन पर शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि भारतीय ज्ञान पंरपरा के आलोक में इस प्रकार के आयोजन प्रासंगिक होते हैं।
रैली संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज आमेटा ने बताया कि विद्यार्थियों को इतिहास के व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने की दृष्टि से रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न संकायों में इतिहास विषय के अध्ययनरत 160 विद्यार्थियों को आहड़ संग्रहालय का भ्रमण करवाया गया है। विभाग के डॉ. भानु कपिल, डॉ. नरेन्द्र सिंह राणावत सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।