प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े को लेकर भाजपा राजस्थान की बैठक सम्पन्न उदयपुर से प्रतिनिधियों ने लिया भाग

( 1651 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 25 05:09

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े को लेकर भाजपा राजस्थान की बैठक सम्पन्न उदयपुर से प्रतिनिधियों ने लिया भाग

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 17 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले जन्मदिन अवसर पर चलने वाले सेवा पखवाड़े की तैयारियों को लेकर भाजपा राजस्थान द्वारा जयपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने सेवा पखवाड़े के दौरान होने वाले विभिन्न जनसेवा कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी पदाधिकारियों ने तय किया कि इस अवधि में प्रदेशभर में विशेष स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर सहित कई सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मातकहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन देशभर में “सेवा ही संगठन” की भावना से समर्पित रहेगा। राजस्थान में भी सेवा पखवाड़े के माध्यम से समाज के अंतिम छोर तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिनांक दिवस  17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले भाजपा राष्ट्रीय कार्यक्रम सेवा संकल्प पखवाड़ा विषय पर आज 11 सितंबर को दुर्गापुरा स्थिति कृषि अनुसंधान केन्द्र सभागार जयपुर में भाजपा प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में आमंत्रित प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षो, जिला प्रभारियों की उपस्थिति दर्ज कराई। भाजपा प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजस्थान आगमन का निमंत्रण दिया हैं तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस महीने प्रदेश में आने , प्रधानमंत्री कार्यक्रम का प्रदेश की सभी पंचायतो में सीधा प्रसारण करने ओर प्रदेश में आयोजित होने वाले प्रशासन नगर - गांव कार्यक्रम में भाजपा विधायकों, पदाधिकारियों के उपस्थिति रहकर लोगों के अधिक से अधिक कार्यों को क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए हैं। कार्यशाला को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी संबोधितकर संगठन कार्य को सक्रियता से आयोजन करने की हिदायत दी।भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने कार्यशाला में उपस्थित भाजपा सांसदों,विधायकों, जिलाध्यक्षो, जिला प्रभारियों को प्रदेश में सेवा संकल्प पखवाड़े में आयोजित होने वाले कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर, जिले में यूवा रैली, स्वच्छ अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी है।।
इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, जिला संगठन प्रभारी बंशीलाल खटीक,जिला महामंत्री पारस सिंघवी, जिला उपाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, जिला मंत्री अशोक शर्मा, खुशबू मालवीय, सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक मोहित सनाढय, जिला आई टी संयोजक पुनीत सुखवाल, भाजपा नेता नरेंद्र मीणा, चंद्रशेखर जोशी आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
उक्त जानकारी मिडिया सहप्रभारी कृष्णकांत कुमावत ने दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.