उदयपुर। महात्मा गांधी स्कूल, बड़गांव के सानिध्य में 69वीं शिक्षा विभागीय स्कूली वेटलिफ्टिंग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सह-आयोजक देव रावत ने बताया कि इस आयोजन में कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदक विजेताओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्राचार्या सारिका जैन ने जानकारी दी कि 17 वर्ष आयु वर्ग (छात्र) में आलोक फतहपुरा ने, 17 वर्ष आयु वर्ग (छात्रा) में बालिका भोपालपुरा ने तथा 19 वर्ष आयु वर्ग (छात्र) में पुनः आलोक फतहपुरा ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम में वेटलिफ्टिंग संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार खटवानी, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, दीपक शर्मा, कमलेश शर्मा, ग्राम पंचायत बड़गांव के सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्य भुवनेश्वर व्यास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यालय प्राचार्या सारिका जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने खेल गतिविधियों को निरंतर बनाए रखने का संदेश भी दिया।
यह जानकारी शिक्षा विभागीय वेटलिफ्टिंग खेल संयोजक देव रावत द्वारा प्रदान की गई।