पिछोला रिंग रोड का मिसिंग लिंक कार्य पूर्ण कटारिया रविवार को करेंगे लोकार्पण

( 2206 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 25 03:09

पिछोला रिंग रोड का मिसिंग लिंक कार्य पूर्ण कटारिया रविवार को करेंगे लोकार्पण

उदयपुर, हरिदास जी की मगरी से पिछोला रिंग रोड तक मिसिंग लिंक सड़क एवं ड्रेनेज निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि स्वीकृत 91.83 लाख की राशि से उक्त मिसिंग लिंक सड़क का सीसी पेवमेंट एवं ड्रेनेज निर्माण किया गया है। इसके बनने से हरिदास जी की मगरी एवं इसके समीप के क्षेत्र पूर्व से निर्मित पिछोला रिंग रोड से जुड़ सकेंगे। इससे क्षेत्र वासियों को दैनिक भ्रमण एवं आमोद प्रमोद हेतु झील किनारे का क्षेत्र उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में सुनियोजित संपर्क सड़क उपलब्ध नहीं होने से रिंग रोड की सार संभाल नहीं हो पा रही थी जिसके कारण वहां होने वाली गंदगी अब अंकुश लगेगा। मिसिंग लिंक सड़क निर्माण के पश्चात रिंग रोड सड़क के संधारण के साथ ही झील के पारिस्थितिकी तंत्र को ध्यान में रखते हुए सभी की राय के अनुरूप विकास कार्य किया जा सकेंगे।

रविवार को कटारिया करेंगे लोकार्पण
आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक श्रीमान गुलाबचंद कटारिया रविवार को दोपहर पश्चात 3:30 बजे हरिदास जी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद मन्नालाल रावत और राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया होंगे। शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला प्रमुख ममता कुंवर और जिला कलेक्टर नमित मेहता की गरिमामय उपस्थिति इस अवसर पर रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.