उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखने के बाद हुई कार्रवाई के बाद उदयपुर के मेनारिया समाज के 33 लोग की भारत की भूमि पर सकुशल वापसी हो गई है। इस पर समाज के लोगों ने सांसद डॉ रावत का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर के अलग-अलग जगहों से मेनारिया समाज के 33 लोग पशुपतिनाथ नेपाल के भ्रमण पर गए थे, जहां हिंसा व आगजनी होने से सभी लोग पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू के पास तीन दिन से एक होटल में फंसे हुए थे। बुधवार को सांसद डॉ रावत को अखिल भारतीय मेनारिया समाज के पूर्व अध्यक्ष तथा मेनारिया समाज के स्थानीय लोगों ने इस बारे में जानकारी दी थी। इस पर सांसद डॉ रावत ने मेनारिया समाज के लोगों की नाम सहित सूची विदेश मंत्री को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर सभी लोगों की सुरक्षा और उन्हें वापस सुरक्षित उदयपुर लाने के लिए आग्रह किया था। सांसद डॉ रावत ने बताया कि इस पर विदेश मंत्रालय की ओर से गंभीरता से कार्रवाई शुरु हुई और सभी लोग सकुशल भारत भूमि पर लौट गए हैं। इस पर समाज के लोगों ने सांसद डॉ को संदेश भेजकर
उनके द्वारा त्वरित प्रयास एवं पूर्ण सवेदनशीलता के साथ की गई कारवाई पर आभार जताया है।