जैसलमेर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 सितंबर (द्वितीय शनिवार) को जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैसलमेर, ओमी पुरोहित के निर्देशन में जिले के सभी न्यायिक व राजस्व न्यायालयों में इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्टेज पर धन वसूली के प्रकरण, विद्युत विभाग के बकाया बिलों के प्रकरण, बी.एस.एन.एल. के बकाया बिलों से संबंधित प्रकरण और न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में दाण्डिक शमनीय अपराध, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, वैवाहिक एवं भरण-पोषण के विवाद, घरेलू हिंसा के विवाद (तलाक को छोड़कर), श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, राजस्व प्रकरण, उपभोक्ता संरक्षण मंच में लम्बित प्रकरण तथा अन्य सिविल मामले जिनमें आपसी राजीनामा से निस्तारण संभव हैं, रखे जाएगें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार तालेपा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु पांच बैंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला एवं सेशन न्यायालय, अपर जिला एवं सेशन न्यायालय तथा पारिवारिक न्यायालय, जैसलमेर के लम्बित मामलों की सुनवाई हेतु न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, चन्द्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है जिसमें पैनल अधिवक्ता भगवान सिंह शेखावत सदस्य होंगे।
मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, न्यायिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड न्यायालयों के लम्बित प्रकरणों, उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर व फतेहगढ़ के लम्बित राजस्व मामलों की सुनवाई हेतु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त बैंच का गठन किया गया है जिसमें सक्षम गोयल, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, जैसलमेर व पैनल अधिवक्ता किशन प्रताप सिंह सदस्य होंगे। प्री लिटिगेशन, स्थायी लोक अदालत व उपभोक्ता संरक्षण मंच के लम्बित मामलों की सुनवाई हेतु किशोर कुमार तालेपा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है जिसमें पैनल अधिवक्ता जयप्रकाश गर्ग सदस्य होंगे।
तालुका मुख्यालय पर अपर जिला एवं सेशन न्यायालय पोकरण तथा तालुका मुख्यालय पर प्राप्त प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई हेतु अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, पोकरण डॉ. महेन्द्र कुमार गोयल की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है जिसमें पैनल अधिवक्ता सरवर खान सदस्य होंगे।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण, ग्राम न्यायालय सांकड़ा मु0 पोकरण न्यायालयों के लंबित प्रकरणों तथा पोकरण व भणियाणा में लम्बित राजस्व प्रकरणों की सुनवाई हेतु अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण नवीन रतनू की अध्यक्षता में संयुक्त बैंच का गठन किया गया है। जिसमें लाखाराम, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पोकरण तथा नवीन पुरोहित, पैनल अधिवक्ता सदस्य होंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत प्रातः 10ः00 बजे से संबंधित न्यायालयों में प्रारम्भ होगी तथा जिला मुख्यालय पर प्राप्त प्रि-लिटिगेशन स्टेज, स्थायी लोेक अदालत व उपभोक्ता संरक्षण मंच के प्रकरणों की सुनवाई एडीआर सेंटर में होगी तथा तालुका मुख्यालय पर प्राप्त प्रि-लिटिगेशन स्टेज के प्रकरणों की सुनवाई न्यायालय परिसर पोकरण में होगी।
सचिव ने समस्त अधिवक्तागण व पक्षकारान से अपील की है कि वे लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने राजीनामा योग्य मामलों को निपटा कर लोक अदालत का लाभ उठावंे।
---000---
माय भारत पोर्टल पर आयोजित विकसित भारत क्विज,
भारत के भविष्य को आकार देने वाले युवाओं को शामिल करने के लिए विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग
जैसलमेर, 11 सिंतबर। माय भारत पोर्टल पर आयोजित श्विकसित भारत क्विजश्, भारत के भविष्य को आकार देने वाले युवाओं को शामिल करने के लिए श्विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉगश् (वी. बी. वाई. एल. डी.) 2026 के तहत एक राष्ट्रव्यापी पहल है। 12 भाषाओं में आयोजित यह प्रश्नोत्तरी देश के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान और विकसित भारत के प्रति दृष्टिकोण का परीक्षण करती है। इसका उद्देश्य विचारों को साझा करने, नेतृत्व का प्रदर्शन करने और विकसित भारत के दृष्टिकोण में सार्थक योगदान करने के अवसर प्राप्त करना हैं। विजेता निबंध, प्रस्तुति आदि दौर में आगे बढ़ते हैं।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में युवाओं को माय भारत पोर्टल पर विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग प्रश्नोत्तरी में भाग लेना होगा, उसके बाद युवाओं को निबंध प्रतियोगिता एवं अगले चरणों में भाग लेना होगा। विजेता युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। विस्तृत जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि 15 से 29 वर्ष के युवा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 हैं । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त युवाओं को माय भारत पोर्टल https:@@mybharat-gov-in@ द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा।े