बांसवाड़ा।जिले के जर्जर - खंडहर- खस्ताहाल भवनों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए तारबंदी करते हुए प्रवेश वर्जित घोषित किया जाकर विद्यार्थियो स्टॉफ साथियों को नही बिठाने और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही ज्ञान संकल्प पोर्टल ओर भामाशाह के सहयोग से शिक्षकों को पहल करके स्वयं के विद्यालय भवन को उपयोगी सूरक्षित करना चाहिए।
अतिरिक्त परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा (एडीपीसी) श्री विनोद कुमार राठौड़ आज घाटोल उपखण्ड के राजस्व ग्राम अमरथून के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून नोडल के समस्त संस्था प्रधान 8 राप्रावि,2 राउमावि , तीन आंगनवाड़ी , माँ बाड़ी के कार्मिकों को आकस्मिक निरीक्षण के पश्चात् संबलन दे रहे थे।
श्री राठौड़ ने कहा कि शिक्षक का पद न केवल गरिमा पूर्ण है वरन समाज में प्रतिष्ठित भी है अतः प्रत्येक शिक्षक कार्मिक अपने प्रभाव का उपयोग अपने विद्यालय हित में करते हुए स्वयं ज्ञान संकल्प पोर्टल ओर भामाशाह से जन सहयोग प्राप्त कर भौतिक विकास,रंग रोगन माइनर मरम्मत में करें।
उन्होंने बताया कि समसा विभाग को प्राप्त सभी प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भिजवाए जा रहे है और सकारात्मक पहल के परिणाम शीघ्र प्राप्त होगे। इस अवसर पर मौके पर शाला भवन में साधन सुविधाओं हेतु अन्य विद्यालय से अमरथून आएं इन्फ्रा स्ट्रेक्चर ज़ांच दल से भी जानकारी ली।
उन्होंने अमरथून नोडल के सभी विद्यालय की समस्याओं को विद्यालय वार सुनवाई करते हुए
मौके पर ही परिवेदना निस्तारित की साथ ही अमरथून विद्यालय में कक्षा ग्यारवीं में जीव विज्ञान शिक्षण भी कराया ओर ट्रान्सफर बाउचर आधार - जनाधार कार्ड अपडेशन, बैंक खातों से लिंक, छात्र कल्याणकारी योजनाओं पालनहार योजना आपकी बेटी योजना छात्रवृत्तियां, प्रोत्साहन राशियो ,प्रखर योजना 2.0, सहित मध्यान दोपहर भोजन योजना में फल, दुध खाद्यान्न की क्वालिटी गुणात्मक युक्त होने से संबंधित प्रश्न बच्चों ,कुक कम हेल्पर,प्रभारी से पूछे ओर मौके पर जांच की।
एडीपीसी राठौड़ ने राप्रावि हंडिया पाड़ा स्कूल में तीन कक्षा कक्ष निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा मुख्य दरवाजे, प्पिलर को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए
और राप्रावि गुलाबपुरा स्कूल की जर्जर स्थिति का मौका निरीक्षण कर झोपड़ी में अध्ययन करते बच्चों से समस्याएं सुनी और मौके पर ही निर्देश दिए।
इस अवसर पर पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने अमरथून नोडल की विभिन्न समस्याओं, 4वर्ष से गुणात्मक युक्त शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम,9 रिक्त पदों के बावजूद, उजियारी पंचायत, नामांकन में उपखण्ड पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने प्रवेशोत्सव, पौधारोपण जिओ टैगिंग सहित शैक्षिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए 10 कक्षा कक्ष,3 प्रयोगशालाएं, बालिका छात्रावास,स्टेडियम निर्माण, एन एस एस, एनसीसी, प्रवृति की मांग की ओर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर नोडल सचिव चुन्नीलाल दायमा, शिशुपाल कामोल, रिंकू मैडम, आशीष कुमार, भेरूलाल डोडियार, खुशपाल कटारा, दयाशंकर चरपोटा, मयूर पड़ियार ,मुकेश पटेल, जीवन लाल निनामा, बदन लाल डामोर ,अनूप मेहता, कपिल वर्मा, पर्वत सिंह, हरिशंकर, मानसिंह ,श्रीमति रैना निनामा , रकम चंद्र चरपोटा, मनिता कंवर राव, ने विद्यालय की गतिविधियां साझा की।