भारत की प्रगति को दर्शाती 3 दिवसीय प्रदर्शनी उज्जवल राजस्थान 2.0 प्रारम्भ

( 3406 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 25 16:09

भारत की प्रगति को दर्शाती 3 दिवसीय प्रदर्शनी उज्जवल राजस्थान 2.0 प्रारम्भ

उदयपुर। विजुअल मेथ्स संस्था की ओर से आयोजित एक कदम विकसित भारत की ओर तथा आत्मनिर्भर भारत के तहत उज्जवल राजस्थान 2.0 की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को होटल इन्दर रेजीडेंसी में हुआ। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष एवं पूर्व यूआईटी अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, शंकरनाथ, विजुअल मेथ्य संसथा के निदेशक वनीष गुप्ता, दिलीप शाह एवं डॉक्टर एंथोनी थे़। सभी अतिथियों ने मंच पर दीप प्रजनन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
आयोजक वनीष गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक विकसित भारत का जो आह्वान किया है उसी के तहत इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी का समय सवेरे 10 से शाम 5ः30 बजे तक का रहेगा। प्रदर्शनी उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत की अनुशंसा पर लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की ओर से कृषि के क्षेत्र में, हेल्थ के क्षेत्र में, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में, साइंस के क्षेत्र में जो भी नवीन जानकारियां है तथा सरकार की ओर से किसानों छात्रों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से जो भी योजनाएं शुरू की है इस प्रदर्शनी में उन सभी को लाभ मिलेगा।
प्रदर्शनी में केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से करीब सत्तर स्टाल्स लगाई गई है। हर स्टोल पर केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां प्रदान की जा रही है। यह जानकारियां खासकर स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों, किसानों एवं विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप कर रहे युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में खासकर कृषि क्षेत्र में लेकर किया जा रहे नवाचारों एवं केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में जारी की गई कई नवीनतम योजनाओं की जानकारी साझा की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बार शहरी किसानों के साथ ही जो दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र हैं उन किसानों को भी प्रदर्शनी का लाभ दिलाने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में बसों की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसानों को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो।
इसी तरह रोजाना 8 से 9 हजार विभिन्न स्कूली छात्र प्रदर्शनी में आकर शिक्षा के क्षेत्र में, हेल्थ के क्षेत्र में, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई-नई तकनीकी एवं बारीकियां की जानकारी ले रहे हैं। जो भी ऑफिसर्स इस प्रदर्शनी में आए है, वे अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां आमजन को बता रहे है। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब उदयपुर में प्रदर्शनी लगाई गई थी उसका इतना अच्छा परिणाम रहा की उसी से प्रभावित होकर दोबारा फिर से उदयपुर में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है।
मुख्य अतिथि गोवा से आये एंथनी ने कहा कि यह प्रदर्शनी आम जन के लिए काफी लाभदायक है। इसमें न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि छात्रों और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए भी काफी कुछ सीखने के अवसर मिलेंगे। प्रदर्शनी में केंद्र सरकार के 50 से ज्यादा प्रतिनिधि पहुंचे हैं। वह सभी किसानों और छात्रों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की नवीनतम जानकारी प्रदान करेंगे। प्रथम दिन आज विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के साथ-साथ मेडिकल छात्रों ने भी इस प्रर्दानी का अवलोकन कर विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों की जानकारी ली।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.