जैसलमेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विशेष रूप से सक्षम बच्चों एवं समाज में उनके प्रति विधिक जागृति के क्रम में विधिक चेतना अभियान 2025 के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ओमी पुरोहित, के निर्देशन में पुलिस लाईन ग्राउंड, जैसलमेर में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार तालेपा ने बताया कि इस आयोजन के तहत कबड्डी, लंबी कूद, बैडमिंटन, कैरम व पेंटिंग, चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में सवेरा संस्थान द्वारा संचालित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, जैसलमेर, समग्र समाज विकास समिति द्वारा संचालित विशेष योग्यजन आवासीय विद्यालय एवं जिले की सरकारी विद्यालयों के विशेष रूप से सक्षम बालकों व विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के आयोजन मंे शिक्षा विभाग की ओर से विशेष शिक्षक राजेश मौर्य, अंजुबाला झमेरिया, सोहनराम, मनीष कुमार साहू, शारीरिक शिक्षक नरपतसिंह, सवाईसिंह एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी कमलसिंह ने पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए प्रतियोगिताओं का संचालन करवाया सवेरा संस्थान की ओर से प्रतिनिधि तरूण व विशेष योग्यजन आवासीय विद्यालय के संचालक किशनाराम ने भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
सचिव ने बताया कि प्रतियोगिताओं मंे भाग लेने वाले सभी बालकों को प्रमाण-पत्र एवं प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, नकद पुरस्कार व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं