जैसलमेर। जैसलमेर जिले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति तथा खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की जिला स्तरीय बैठक का सफल आयोजन डीआरडीए हॉल कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान जिला रसद अधिकारी ने जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों तक खाद्यान्न की सुलभ आपूर्ति के लिए गठित उक्त समितियों के सदस्यों को उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
बैठक में जिले के दूरदराज क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को आ रही समस्याओं के निराकरण पर चर्चा करते हुए सुझाव आमंत्रित किये गये। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चल रही खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने की प्रकिया के लिए आधार सीडिंग की सुविधा संबंधित विकास अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी के पास भी उपलब्ध है साथ ही उपभोक्ताओं को इस के लिए लम्बी दूरी तय कर जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
इस अवसर पर प्रवर्तन निरीक्षक विकांत मथुरिया, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, लीला मेहरा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर गजेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर नारायण खत्री, नरपतलाल भार्गव, सहायक कर्मचारी सहित समितियों के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।