20 रुपये में माउंटेन ड्यू के नए 400 एमएल पीईटी पैक को पेश करते हुए ऋतिक रोशन ने दिखाई साहस की अनूठी झलक

( 1031 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 25 03:09

20 रुपये में माउंटेन ड्यू के नए 400 एमएल पीईटी पैक को पेश करते हुए ऋतिक रोशन ने दिखाई साहस की अनूठी झलक

उदयपुर पेप्सिको इंडिया के बोल्ड एवं फियरलेस बेवरेज ब्रांड माउंटेन ड्यू ने मात्र 20 रुपये में अपना नया 400 एमएल पीईटी पैक लॉन्च करने का एलान किया है। अनूठी लॉन्चिंग के साथ माउंटेन ड्यू ने अपने प्राइस-पैक आर्किटेक्चर को इस तरह विस्तार दिया हैजिससे डर के आगे जीत है’ की कंपनी की फिलॉसफी के मुताबिक बेहतर वैल्यू एवं एक्सेसिबिलिटी मिल सके। ब्रांड अपने प्रशंसकों को हर सिप के साथ साहस और रोमांच को गले लगाने के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस लॉन्चिंग के मौके पर माउंटेन ड्यू ने रोमांच से भर देने वाले टीवीसी कैंपेन का भी अनावरण किया है। इसमें सेलेब्रिटी ब्रांड एंबेसडर ऋतिक रोशन नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने किया है। रोमांच से भर देने वाली इस विज्ञापन फिल्म में ऋतिक रोशन एक आउटडोर एडवेंचर करतेनजर आएंगे, जिसमें वह प्राकृतिक बाधाओं का सामना करेंगे। माउंटेन ड्यू, पेप्सिको इंडियाकी कैटेगरी हेड आकांक्षा दलाल ने कहा, ‘माउंटेन ड्यू में हमारी फिलॉसफी है लोगों को हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करना। 20 रुपये में 400 एमएल पीईटी पैक की लॉन्चिंग ड्यू एक्सपीरियंस को ज्यादा सुगम बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, साथ ही यह हमारी बोल्ड आइडेंटिटी के अनुरूप भी है। ग्राहकों की ओर से मिली इनसाइट्स के अनुरूप किए गए इस इनोवेशन से कोई समझौता किए बिना ग्राहकों को बेहतर वैल्यू मिलेगी। ऋतिक रोशन के साथ हमारा नया कैंपेन साहस और जीत की भावना को सटीक तरीके से दर्शाता है, जो कि माउंटेन ड्यू की पहचान हैं।’


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.