सीसीआरटी दमोह, मध्य प्रदेश में उदयपुर की शिक्षिका ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

( 1658 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 25 03:09

सीसीआरटी दमोह, मध्य प्रदेश में उदयपुर की शिक्षिका ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व

उदयपुर। सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, नई दिल्ली द्वारा प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में विद्यालयों की भूमिका विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सीसीआरटी दमोह (मध्यप्रदेश) में किया गया। इसमें देश के 10 राज्यों से आए 65 शिक्षकों ने भाग लिया।
उदयपुर की बड़गांव पंचायत समिति अंतर्गत कुमावतों का गुड़ा, कडिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हेमलता कुमावत ने इस शिविर में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों में राजस्थानी संस्कृति, कला, प्राकृतिक संपदा, किले,तीज त्यौहारों एवं वीर सेनानियों की झलक प्रस्तुत की। सभी राज्यों के प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति व कला को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। विशेषज्ञों द्वारा प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने तथा बच्चों को इसके लिए तैयार करने का प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रतिभागियों को मध्यप्रदेश के विश्व धरोहर खजुराहो के मंदिर और रानी दमयन्ती संग्रहालय का भ्रमण भी कराया गया। श्रीमती कुमावत के साथ राजस्थान टीम में मुकेश कुमार पोरवाल (जयपुर), मोहित मिश्रा (जयपुर), सुखविंद्र सिंह (हनुमानगढ़), रवि कुमार सिरावता (सीकर) और तरुण मित्तल (बारां) मनोज कुमार (भीलवाड़ा) शामिल रहे। प्रशिक्षण का समापन सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र दमोह, मध्यप्रदेश के त्रिपाल सिंह एवं देव नारायण रजक के कुशल नेतृत्व में प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.