उदयपुर। राहड़ा फाउंडेशन एवं अनुजा निगम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पात्र लोगों को अनुजा निगम की विभिन्न योजनाओं में ऋण प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
राहडा फाउंडेशन संस्थापक अर्चना सिंह चारण ने बताया कि शिविर का आयोजन हरिजन बस्ती पार्क में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया गया। शिविर का उद्देश्य आमजन तक सरकार की ऋण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाना था। शिविर में आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन में सहयोग उपलब्ध कराया गया। विशेष उल्लेखनीय है कि इस शिविर के माध्यम से लगभग 200 से अधिक लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। यह योजना मुख्य रूप से एससी, एसटी, ओबीसी एवं दिव्यांगजन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। राहड़ा फाउंडेशन की ओर से अनुजा निगम के सहयोग से इस तरह के शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।