सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन’

( 1294 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Sep, 25 16:09

सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन’


उदयपुर। सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए नव-नामांकित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नीर, अग्नि, वायु और पृथ्वी हाउस के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें छात्र परिषद के विभिन्न छात्र पदाधिकारी  चुने गए।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व संस्था के चेयरपर्सन डॉ महेन्द्र सोजतिया, सीईओ रीना सोजतिया , सेक्रेटरी डॉ ध्रुव सोजतिया व ट्रस्टी नेहल सोजतिया का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी नव नामांकित सदस्यों को उनके पदानुसार बेज व शेश पहनाए गए व संस्था की निर्देशिका साक्षी सोजतिया द्वारा पूरी छात्र परिषद को पदानुसार शपथ दिलाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने हेड बॉय जिव्यांश डांगी, हेड गर्ल हनी चावला, वाइस हेड बॉय तेजस गग्गर, डिप्टी हेड गर्ल प्रिशा गुलाटी, लिटरेरी सेक्रेटरी अक्षिता सिंह, डिप्टी लिटरेरी सेक्रेटरी हिरल शर्मा, कल्चरल सेक्रेटरी किनिशा श्रीमाली, डिप्टी कल्चरल सेक्रेटरी निशि जैन, स्पोर्ट्स कैप्टन स्वधीर शर्मा,  डिप्टीस्पोर्ट्स कैप्टन द्विशा सालवी सहित हाउस कैप्टन व क्लास प्रिफेक्ट्स को शैश व बैज पहनाकर पदभार ग्रहण करने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को अपने पद की गरिमा बनाए रखने, अनुशासन का पालन करने और लगन व परिश्रम से विद्यालय का गौरव बढ़ाने व अपने गुरुजन का सम्मान करने की सीख दी तथा उन्हें कर्तव्यनिष्ठ व अनुशासित रहने का संकल्प दिलाया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.