जयपुर: आर्मी कमांडर पोलो कप 2025, जो 2025-26 पोलो सीज़न का परिचयात्मक टूर्नामेंट था, जयपुर के 61 कैवलरी पोलो ग्राउंड में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में देश की सर्वश्रेष्ठ पोलो प्रतिभाओं से सुसज्जित छह उच्च-स्तरीय टीमों ने भाग लिया।
दक्षिण पश्चिमी कमान के तत्वावधान में 01 से 08 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। मशहूर जयपुर पोलो टीम को सेमीफ़ाइनल में कोग्निवेरा स्टैलियंस ने पराजित किया, जबकि 61वीं कैवलरी के लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान के नेतृत्व में थंडरबोल्ट (आर्मी रेड) ने गोहिलवाड़ पोलो टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 08 सितंबर को खेले गए ग्रैंड फिनाले में थंडरबोल्ट और कोग्निवेरा स्टैलियंस आमने-सामने हुए। इस रोमांचक मुकाबले में कोग्निवेरा स्टैलियंस ने 8-2½ के अंकसे विजय प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट का समापन दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित करने के साथ हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साहपूर्ण और प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन की सराहना की तथा उनसे आगामी चैंपियनशिप में और भी ऊँचे स्तर का खेल प्रस्तुत करने का आह्वान किया।
आर्मी कमांडर पोलो कप 2025 ने एक बार फिर भारतीय पोलो के केंद्र के रूप में जयपुर की गौरवशाली विरासत को पुष्ट किया और 2025-26 के रोमांचक सीज़न के लिए मंच तैयार किया।