श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 9 जैड में नशा मुक्त कार्यशाला में सुरक्षा कवच बैज का वितरण किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री विक्रम ज्याणी ने कार्यशाला में कहा कि अंधेरा चाहे कितना ही गहरा क्यों न हो, उसे मिटाने के लिए एक छोटी सी रोशनी ही काफी होती है। नशा भी उसी अंधेरे की तरह है, यह घरों में अंधेरा भर देता है, खुशियों को छीन लेता है, सपनों को तोड़ देता है, माता-पिता की उम्मीदों को चुरा लेता है। पर याद रखो जैसे सूरज को कोई अंधेरा रोक नहीं सकता, वैसे ही जिम्मेदारी और जागरूकता की रोशनी नशे के अंधेरे को मिटा देती है। जैसे सूरज हर सुबह नया उजाला लाता है, वैसे ही तुम अपने माता-पिता की उम्मीदों का उजाला बनो।
प्रधानाचार्य श्री संतलाल सैन ने युवाओं से कहा कि उन्हें सूरज की किरण बनना है और हर दिन विद्यालय में सुरक्षा कवच बैज पहनकर आना है। विद्यालय में सभी ने एक साथ शपथ लेते हुए कहा कि मैं वचन देता हूँ कि नशे से दूर रहूँगा और दूसरों को भी प्रेरित करूँगा।