मेरा युवा भारत से संबंधित युवा मंडलों से खेल सामग्री हेतु आवेदन आमंत्रित

( 814 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Sep, 25 08:09

श्रीगंगानगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन मेरा युवा भारत श्रीगंगानगर से जुड़े युवा मंडलों में खेल की भावना, फिट इंडिया एवं स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले के सक्रिय युवा मण्डलों को खेल सामग्री वितरित की जाएगी। नियमित खेलकूद से युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास को बढावा भी मिलेगा।
मेरा युवा भारत श्रीगंगानगर के उपनिदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि खेल सामग्री के लिए आवेदन करने के इच्छुक युवा मंडलों का ‘माई भारत‘ पोर्टल https://mybharat.gov.in/ पर पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक युवा मंडल निर्धारित प्रारूप में आवेदन कार्यालय में 22 सितम्बर 2025 तक जमा करवा सकते हैं। ब्लॉक स्तरीय खेल कूद आयोजन हेतु इच्छुक युवा मंडल भी कार्यालय में 22 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.