आदि कर्मयोगी : जिला स्तरीय प्रोसेस लैब प्रारंभ

( 1146 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 25 15:09

14 ब्लॉक से अधिकारी - कर्मचारी ले रहे प्रशिक्षण

आदि कर्मयोगी : जिला स्तरीय प्रोसेस लैब प्रारंभ



उदयपुर  आदि कर्मयोगी अभियान, उत्तरदायी शासन कार्यक्रम अंतर्गत जिला कलक्टर के निर्देशन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी की अध्यक्षता में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रोसेस लैब का प्रारंभ मंगलवार से आरटीडीसी होटल कजरी में हुआ। कार्यक्रम में 14 ब्लॉक से विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला मास्टर ट्रेनर जगदीश चौबीसा ने कार्यक्रम का परिचय दिया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरमा राम ने कार्यक्रम का उद्देश्य, संस्थागत स्वरूप एवं प्रक्रिया के बारे परिदृश्य को प्रतिभागियों के समक्ष रखा। जिला मास्टर ट्रेनर नवीन राज ने बताया कि किस प्रकार सेवा समर्पण और संकल्प की मूल भावना के साथ मिशन को सभी विभागों के सहयोग एवं समन्वित प्रयासों से योजनाओं के लाभ को चिन्हित जनजाति गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। नरपत सिंह राजपूत ने बताया कि आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी, आदि साथी और लाखों वॉलिंटियर्स के साथ गांव में स्थापित किए जाने वाले आदि सेवा केंद्र के माध्यम से आदर्श गांव का विजन प्लान तैयार करना है और आदर्श गांव की स्थापना के लिए सकारात्मक और सार्थक प्रयास किए जाने हैं।
जिला मास्टर ट्रेनर अर्जुन राम तावड़ ने विभिन्न स्तर पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ तथा सीएसओ की भूमिका को स्पष्ट किया।  जिला मास्टर ट्रेनर मीना दशोरा ने चिन्हित गांव के अंतिम व्यक्ति की मांग और आवश्यकता के अनुरूप सामंजस्य से स्थापित करते हुए उन कार्यों को किस प्रकार ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव रूप में क्रियान्वित करना है इस बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर हर्षवर्धन सोलंकी, बनवारी लाल बुंबरिया, रितेश मीणा और अनुराग मेडतवाल सुपर कोच के रूप में उपस्थित रहे। सभी विभाग के प्रतिनिधियों से मिशन को सफल बनाने हेतु समन्वित प्रयास कर आदिवासी क्षेत्र में ग्राम स्तर पर हर व्यक्ति को अभियान से जोड़ने का आह्वान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.