मूसलाधार बारिश के बीच  भारतीय सेना ने बाड़मेर जिले के दासुरिया गांव में 21 ग्रामीणों को बचाया

( 1545 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 25 11:09

मूसलाधार बारिश के बीच  भारतीय सेना ने बाड़मेर जिले के दासुरिया गांव में  21 ग्रामीणों को बचाया

जयपुर,  गोल्डन कटार डिवीजन के सैनिकों ने त्वरित और समन्वित मानवीय प्रयास से 07 और 08 सितंबर 25 को राजस्थान के बाड़मेर जिले के दसूरिया गांव के महिलाओं और बच्चों सहित 21 ग्रामीणों को सफलतापूर्वक बचाया।

यह अभियान बाखासर के सरपंच श्री भवर लाल बामणिया के तत्काल अनुरोध पर शुरू किया गया था। रैप्टर ब्रिगेड की एक इन्फैंट्री बटालियन की क्विक रिएक्शन टीम ने शीघ्रता से प्रभावित गाँव में पहुँचकर प्रतिकूल मौसम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद 12 लोगों को बचाया। इसके बादउसी ब्रिगेड की एक आर्म्ड रेजिमेंट के जवानों ने बचाव अभियान में भाग लिया और इस संयुक्त प्रयास के परिणामस्वरूप 9 और ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया, इस प्रकार से कुल 21 लोगों को बचाया गया । यह अभियान एस डी आर एफ, राजस्थान के सहयोग व समन्वय से संचालित किया गया ।

 

                इस तुरंत और समय पर तीव्र कार्यवाही के परिणामस्वरूप बहुमूल्य जीवन बचाए गएजो भारतीय सेना के दृढ़ संकल्प और धैर्य को दर्शाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.